New Films Release: मई महीना आपके लिए होगा बेहद शानदार, रिलीज हो रहीं 'रेड 2' समित ये जबरदस्त फिल्में

These Films Released In May 2025: 'रेड 2' से लेकर 'सुस्वागतम खुशामदीद' तक मई के महीने रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में. यहां देखिए लिस्ट.

These Films Released In May 2025: 'रेड 2' से लेकर 'सुस्वागतम खुशामदीद' तक मई के महीने रिलीज होने वाली हैं ये शानदार फिल्में. यहां देखिए लिस्ट.

author-image
Uma Sharma
New Update
raid 2 to bhool chuk maaf these bollywood latest movies releasing in may 2025 ....

These Films Released In May 2025

These Films Released In May 2025: सिनेमा लवर्स के लिए आने वाला मई का महीना बेहद खास होने वाला है. जी हां, मई में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं. अगर आपको भी फिल्में देखने का बहुत शोक है तो मई में बॉलीवुड से लेकर साउथ सुपरस्टार तक फिल्में रिलीज हो रही हैं. तो देर किस बात की आइए आपको बताते हैं इन फिल्मों के नाम. 

Advertisment

रेड 2

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' मई में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है. 'रेड 2' साल 2018 की फिल्म 'रेड' का सीक्वल है, जिसमें अजय के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. वहीं बता दें, इस फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है.

द भूतनी

वहीं 1 मई को 'रेड 2' का सामना संजय दत्त की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' से होने वाला है. बता दें, पहले ये फिल्म 18 अप्रैल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 1 मई को बड़े पर्दे पर आने वाली है. इसमें मोनी रॉय, पालक तिवारी, सोनी सिंह भी अहम किरदार में हैं. 

हिट 3

इन फिल्मों के अलावा साउथ एक्टर नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस भी 1 मई को ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन शैलेश कोलानू ने किया है. 

भूल चूक माफ

वहीं राजकुमार राव एक बार फिर अपने कॉमेडी अवतार में वापसी करने जा रहे हैं. जी हां, उनकी फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को पर्दे पर आने के लिए तैयार है. फिल्म में वामिका गब्बी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी.

केसरी वीर

इसके अलावा, सूरज पांचोली और आकांक्षा शर्मा स्टारर फिल्म 'केसरी वीर' 16 मई रिलीज ओने वाली है. बता दें, इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे.

सुस्वागतम खुशामदीद

वहीं पुलकित सम्राट और ईसाबेल कैफ की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' भी 16 मई को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस फिल्म से कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल डेब्यू करने जा रही हैं. 

ये भी पढ़ें: Navina Bole Exposed Sajid Khan: 'कपड़े उतारकर बैठो', इस मशहूर एक्ट्रेस ने Sajid Khan की गंदी डिमांड की खोली पोल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Raid 2 film Raid 2 Raid 2 release date Bhool Chuk Maaf Teaser Film The Bhootnii kesari veer release date
      
Advertisment