Navina Bole Exposed Sajid Khan: 'कपड़े उतारकर बैठो', इस मशहूर एक्ट्रेस ने Sajid Khan की गंदी डिमांड की खोली पोल

Famous Actress Exposed Sajid Khan Dirty Demand: एक मशहूर एक्ट्रेस ने एक बार फिर साजिद खान की गंदी हरकतों की पोल खोल दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Famous Actress Exposed Sajid Khan Dirty Demand: एक मशहूर एक्ट्रेस ने एक बार फिर साजिद खान की गंदी हरकतों की पोल खोल दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
famous actress navina bole exposed Sajid Khan dirty demand she say he said Take off your clothes sit........

Navina Bole Exposed Sajid Khan Dirty Demand: एक मशहूर एक्ट्रेस ने डायरेक्टर साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. जी हां, उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अब साजिद खान ने महिलाओं के के साथ क्या-क्या हरकतें की हैं, इस बात को तो हर कोई जनता है. उनपर कई एक्ट्रेसेस MeToo का आरोप भी लगा चुकी हैं. इसके बाद उनका पूरा करियर तो डूबा ही, साथ में उन्हें पूरे देश के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ा. इस बीच जानी मानी एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद खान की पोल खोल दी है. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'आपने कपड़ें उतारकर लॉन्जरी में बैठो' 

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नवीना बोले ने कहा कि वो कभी भी साजिद खान जैसे भयानक आदमी से नहीं मिलना चाहतीं. नवीना ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्हें साजिद ने फोन किया था, तो वो बेहद एक्साइटेड थीं. एक्ट्रेस ने रिवील किया कि साजिद ने उन्हें मिलने के बाद कहा था, 'तुम आपने कपड़ें उतारकर बस लॉन्जरी में बैठो और मुझे देखना है कि तुम अपनी बॉडी में कितनी कम्फर्टेबल हो.' ये बात साल 2004 या 2006 की है, जब वो Heyy Babyy कर रहे थे.

इस तरह एक्ट्रेस ने खुद को बचाया?

वहीं नवीना बोले ने खुलासा किया कि साजिद ने उन्हें ये सब अपने घर में बुलाकर कहा था. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि इसके बाद वो कैसे बचीं? उन्होंने कहा, 'शुक्र है कि नीचे कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इसका जवाब कैसे दूं?' एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद ने कहा था तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो, तो प्रॉब्लम क्या है? तुम शांत होकर, बस यहां कम्फर्टेबल होकर बैठो. इसके बाद नवीना ने कहा था, 'अगर तुम्हें मुझे बिकिनी में देखना है, तो मैं पहनकर आती हूं. मैं अभी अपने कपड़े नहीं उतारूंगी. इसके बाद मैं जैसे-तैसे उस जगह से बाहर निकली'.

साजिद खान ने फिर दिया ऑफर

एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद साजिद खान ने उन्हें 50 कॉल किए और पूछा कि वो कहां हैं? और क्यों नहीं आ रहीं? इतना ही नहीं 1 साल बाद जब वो मिसेज इंडिया के लिए परफॉर्म कर रही थीं, तो साजिद खान ने उन्हें दोबारा फोन किया. साजिद खान ने दोबारा नवीना बोले को रोल ऑफर किया और फिर एक्ट्रेस को अहसास हुआ कि ये आदमी इतनी औरतों के साथ ऐसा कर रहा है कि ये भूल चुका है की इसने एक साल पहले भी मेरे साथ यही घटिया हरकत की थी. 

ये भी पढ़ें: 'मर जाउंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी', अपने मुल्क वापस न जाने की जिद पर अड़ी सीमा हैदर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sajid Khan sajid khan metoo sajid khan me too sajid khan harassment Sajid Khan accused Navina Bole Navina Bole On Sajid Khan
      
Advertisment