सलमान की फिल्म में गाना गाने के लिए शारदा सिन्हा को मिले थे सिर्फ 76 रुपये...कमाई हुई 45 करोड़, फैंस शॉक्ड

शारदा सिन्हा के निधन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. छठ पर्व से पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गई हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए थे जिनमें सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
 sharda sinha payment

Sharda Sinha payment For kahe toh se sajna: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उन्होंने न सिर्फ भोजपुरी बल्कि कई हिंदी गाने भी गाए हैं. शारदा सिन्हा की आवाज़ में गीत मधुर हो जाते थे. उनके गाए गीत सुनकर लोग रो पड़ते हैं. ऐसा ही एक गाना शारदा सिन्हा ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' में एक गाना गाया था जो सुपरहिट हुआ था. ऐसा कहा जाता है कि शारदा सिन्हा के इस गाने की वजह से सलमान खान की फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. ये बतौर हीरो सलमान की पहली फिल्म थी जिसका नाम था 'मैंने प्यार किया' जिसमें शारदा सिन्हा ने 'कहे तो सो सजना' गीत गाया था. इस गाने के लिए उनको मिली फीस सुनकर आपको पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha ने पहले ही कर दी अपनी मौत की भविष्यवाणी, अब वायरल हुआ पुराना FB पोस्ट

सलमान की फिल्म में शारदा सिन्हा की फीस सुन दुखी हुए फैंस
शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ में गाने गाए थे.  उन्हें 'मैंने प्यार किया' के गाने 'कहे तोसे सजना' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस एक गाने के लिए उन्हें सिर्फ 76 रुपये मिले थे. उनकी फीस ने सबके होश उड़ा दिए हैं. खासतौर पर बिहार से शारदा सिन्हा के फैंस के चौंक गए हैं. सलमान खान की ये फिल्म 1 करोड़ के बजट में बनी थी. सलमान खान की फीस 30 हजार रुपये थी.

'मैंने प्यार किया' रिलीज होने के बाद शारदा सिन्हा का गाना जबरदस्त हिट हुआ था. गांव-देहात में लोगों ने फिल्म देखी और उस जमाने में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रुपये कमाकर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ऐसे में शारदा सिन्हा की फीस सुनकर लोगों को दुख पहुंचा है.

शारदा सिन्हा ने फिर छोड़ दिया बॉलीवुड
शारदा सिन्हा ने सलमान की एक और फिल्म में विदाई गाना गाया था. फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में उन्होंने ‘बाबुल जो तुमने सिखाया गीत गाकर सबको रुला दिया था. ये गाना सुनकर आज भी लोग भावुक हो जाते हैं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में गीत गाना छोड़ दिया और उत्तर भारत में लोक गीतों को गाया. शारदा सिन्हा की आवाज़ में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ‘तार बिजली’ भी जबरदस्त हिट हुआ था.

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Tribute: शारदा सिन्हा के निधन पर गम में डूबे ये स्टार्स, भीगी आंखों से दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Funeral: ये थी शारदा सिन्हा की आखिरी इच्छा...पति के पास चाहती थीं अंतिम संस्कार, फ्लाइट से बिहार लाया जाएगा शव

Sharda Sinha passes away sharda sinha शारदा सिन्हा सलमान खान Sharda Sinha Net Worth sharda sinha news today शारदा सिन्हा का निधन Sharda Sinha death
      
Advertisment