Sharda Sinha Tribute: शारदा सिन्हा के निधन पर गम में डूबे ये स्टार्स, भीगी आंखों से दी श्रद्धांजलि

बिहार की फेमस सिंगर शारदा सिन्हा के निधन से पूरे देशभर में मातम पसरा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बहुत से फिल्म सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sharda Sinha Tribute

Sharda Sinha Tribute: बिहार की फेमस लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है. उनके अचानक गुजर जाने के बाद से पूरे बिहार में मातम का माहौल है. सोशल मीडिया पर फैंस सिंगर की याद में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. शारदा सिन्हा ने कल रात 5 नवंबर, 2024 को दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्हें 'बिहार कोकिला' के नाम से जाना जाता था. छठ गीतों के लिए फेमस शारदा सिन्हा छठ पूजा से पहले ही गुजर गईं. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Funeral: ये थी शारदा सिन्हा की आखिरी इच्छा...पति के पास चाहती थीं अंतिम संस्कार, फ्लाइट से बिहार लाया जाएगा शव

हुमा कुरैशी ने जताया आभार
बॉलीवुड सेलेब्स में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शारदा सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. हुमा कुरैशी ने अपने शो महारानी एक गाने का वीडियो शेयर किया. इस गाने को शारदा सिन्हा ने गाया था. एक्ट्रेस ने शारदा जी का आभार जताया और लिखा, "आपकी खूबसूरत आवाज़ और सभी संगीत के लिए शुक्रिया @shardasinha_official मैडम... #महारानी में आपने जो जादू बिखेरा है, उसके लिए मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती. हमेशा आभारी रहूंगी.. RIP ...ओम शांति."

मनोज बाजपेयी जो कि बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने ट्विटर पर शारदा सिन्हा के निधन पर बात शोक जताया. एक्टर ने लिखा, ये बहुत दुख समाचार है. अपनी गायिकी से भोजपुरी संगीत को वैश्विक स्तर पर ले गईं. शारदा सिन्हा को भावभीनी श्रद्धांजलि और नमन, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. 

ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, जानकर रह जाएंगे हैरान

रवि किशन ने सोशल मीडिया के ज़रिए दिवंगत गायिका को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उनका पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर ने लिखा, स्वर की देवी शारदा सिन्हा के बिना हमारा छठ पर्व और शादी-ब्याह सब अधूरा रहता है. छठी मैया ने उन्हें अपने पास बुला लिया. ओम शांति.

सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार्स में अक्षरा सिंह ने भी शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें देवी का स्वरूप बताया. एक्ट्रेस ने कहा उनके गीतों से हमारे बचपन की यादें जुड़ी हैं. 

शारदा सिन्हा के भोजपुरी, मैथिली और मगही संगीत की एक प्रतिष्ठित आवाज़ थीं. उन्हें बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और लोकप्रिय बनाने के लिए खूब वाहवाही मिली थी. अपनी मधुर आवाज़ से उन्होंने छठ गीतों में जान डाल दी थी. शारदा सिन्हा को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक पद्म भूषण से सम्मानित किया था.

Sharda Sinha passes away sharda sinha news today sharda sinha Sharda Sinha Death News Update Sharda Sinha death
      
Advertisment