/newsnation/media/media_files/2025/03/02/vAg3iGAFAvIZJjSrAq9r.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर महादेवन Photograph: (Social Media)
Shankar Mahadevan Birthday: बॉलीवुड में जब भी मेलोडी और जोश से भरे गानों की बात होती है तो शंकर महादेवन का नाम जरूर लिया जाता है. उनका जन्म 3 मार्च 1967 को मुंबई में हुआ था. वे न केवल एक शानदार गायक हैं बल्कि एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर भी हैं. उन्होंने 'शंकर एहसान लॉय' की तिकड़ी के साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं.
करियर की शुरुआत और सफलता
शंकर महादेवन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों में बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान 1998 में आए उनके एल्बम 'Breathless' से मिली। इस गाने की खासियत यह थी कि यह बिना रुके एक ही सांस में गाया गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी और कई हिट गाने दिए.
उनके कुछ सुपरहिट गाने इस प्रकार हैं
दिल चाहता है 2001
कजरारे बंटी और बबली 2005
मित्रा कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 2010
गल्ली बॉय के अपना टाइम आएगा के म्यूजिक डायरेक्शन में योगदान।
शंकर एहसान लॉय की तिकड़ी
/newsnation/media/media_files/2025/03/02/sFYQddJHZKuBtN6wJPdR.jpg)
शंकर महादेवन एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा ने मिलकर बॉलीवुड में कई बेहतरीन म्यूजिक दिए. इस तिकड़ी का संगीत इंडियन क्लासिकल जैज़ और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार फ्यूजन होता है.
इनके कुछ हिट एल्बम
दिल चाहता है 2001
कल हो ना हो 2003
रॉक ऑन 2008
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011
शंकर महादेवन के विवाद
हालांकि शंकर महादेवन का नाम ज्यादा विवादों में नहीं रहा लेकिन कुछ मौके ऐसे आए जब वे चर्चा में रहे
- Breathless का कॉन्ट्रोवर्सी
यह दावा किया गया कि यह गाना एक ही टेक में रिकॉर्ड नहीं हुआ था बल्कि एडिटिंग के जरिए इसे ऐसा दिखाया गया. इस पर शंकर महादेवन ने सफाई दी कि यह गाना वाकई में एक ही टेक में गाया गया था.Indian Idol विवाद
2022 में एक म्यूजिक रियलिटी शो में जजिंग के दौरान कुछ फैंस ने आरोप लगाया कि वे पक्षपात कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया.
3. कजरारे गाने का विवाद
इस गाने को जबरदस्त सफलता मिली लेकिन कई संगीत प्रेमियों ने इसे सूफी म्यूजिक से जोड़कर विवाद खड़ा कर दिया था.
पुरस्कार और सम्मान
शंकर महादेवन को उनके योगदान के लिए कई बड़े पुरस्कार मिले हैं. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार National Award बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए अवार्ड मिला है. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स कई बार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर का खिताब और पद्म श्री अवॉर्ड 2024 भारत सरकार द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं.
अनसुनी बातें जो आप नहीं जानते होंगे
शंकर महादेवन पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी और 'Shankar Mahadevan Academy' खोली है जहां वे ऑनलाइन म्यूजिक ट्रेनिंग देते हैं.
वे कई इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
उनका बेटा सिद्धार्थ महादेवन भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव है.
शंकर महादेवन ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनके गाने हमेशा ही दिल को छू लेने वाले होते हैं. उनका संगीत युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को पसंद आता है. चाहे वह 'Breathless' हो या 'कजरारे' उनका हर गाना म्यूजिक लवर्स के लिए एक ट्रीट होता है.
तो आइए इस शानदार कलाकार के जन्मदिन पर उनके हिट गानों को सुनकर उनका जश्न मनाएं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतने रुपये, जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ