भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी एक फिल्म के लिए चार्ज करती हैं इतने रुपये, जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ

Rani Chatterjee Net Worth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी का नाम काफी पॉपुलर है. एक्ट्रेस ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से ऑडियंस का दिल जीता है. आइए जानते है उनके नेटवर्थ के बारे में-

Rani Chatterjee Net Worth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी का नाम काफी पॉपुलर है. एक्ट्रेस ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से ऑडियंस का दिल जीता है. आइए जानते है उनके नेटवर्थ के बारे में-

author-image
Sezal Thakur
New Update
ranii

Image Source- Social Media

Rani Chatterjee Net Worth: भोजपुरी इंडस्ट्री ने जिस तरह से सब पर अपना जादू बिखेरा हुआ है, वो किसी जलवे से कम नहीं है. फिर चाहे बात एक्टिंग कि हो, सिंगिंग या  फिर डांसिंग कि सब ने तूफ़ान मचा रखा है. इन सबके बीच जिस हसीना का नाम बार-बार सुनाई देता है, वो है भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप-क्लास एक्ट्रेस रानी चटर्जी. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग, डांस और अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया है. कड़ी मेहनत करने के बाद एक्ट्रेस का आज करोड़ों की मालकिन बन चुकी हैं. आइए जानते है उनके नेटवर्थ के बारे में-

Advertisment

भोजपुरी इंडस्ट्री की शान रानी चटर्जी 

रानी ने 300 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की है जिसमे उनकी सबसे पहली फिल्म थी ससुरा बड़ा पैसा वाला, जिसके बाद उन्होंने हिट फिल्मों का मेला लगा कर रख दियाऔर भोजपुरी  इंडस्ट्री में अपने नाम का डंका बजा दिया. उनकी कई फिल्में दर्शकों के दिल में बस गयी जिनमे देवरा बड़ा सतावेला', रानी नं. 786, घरवाली बाहरवाली और चोर मचाए शोर जैसी मूवीज शामिल हैं. रानी ने एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग लाइन में अपनी किस्मत को आज़माया है जिसकी वजह से वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी फीचर हो चुकी है. इसके साथ ही रानी ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 10 में भी हिस्सा ले चुकी हैं और 2020 में रानी ने  एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज मस्तराम से अपना ओटीटी की दुनिया में भी डेब्यू किया था.

रानी चटर्जी की टोटल नेट वर्थ 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी की नेट वर्थ लगभग 37 करोड़ रुपए है जो एक भोजपुरी कलाकार के लिए एक बहुत बड़ा बेंचमार्क है. इसके अलावा रानी ने कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग, सपोर्टिंग रोल और कैमियो अपीयरेंस भी दे चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म में काम करने के लिए रानी 25-30 लाख रुपये के आस पास  की फीस लेती है. वह स्टेज शो से भी तगड़ी कमाई करती है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार रानी स्टेज शोज से भी तगड़ी कमाई करती है जिसके लिए वो 5-10 लाख रुपये लेती है. इसके अलावा रानी हिंदी और साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में डबिंग आर्टिस्ट काम करके भी कमाई करती है. एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्स के बारे में बात करें तो उन्हें जल्द ही शेमारू उमंग पर आने वाले शो जमुनिया में देखा जाएगा, जिसमें वो एक नेगेटिव किरदार प्ले करती दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- डायरेक्टर्स से काम मांगती हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'मुझे कास्ट नहीं करोगे तो घर के बाहर धरना दूंगी'

Entertainment News in Hindi bhojpuri actress latest news in Hindi Rani Chatterjee Rani Chatterjee news rani chatterjee instagram Rani Chatterjee Dance Video Rani Chatterjee net worth
      
Advertisment