डायरेक्टर्स से काम मांगती हैं शबाना आजमी, बोलीं- 'मुझे कास्ट नहीं करोगे तो घर के बाहर धरना दूंगी'

Shabana Azmi: एक्ट्रेस शबाना आजमी ने हाल ही में बताया है कि उन्हें डायरेक्टर्स से काम मांगना पड़ता है और इस चीज के लिए उन्हें कोई शर्म नहीं आती है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

author-image
Sezal Thakur
New Update
shabana azmi

Image Source- Social Media

Shabana Azmi: बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस 74 साल की उम्र में भी एक्टिव हैं और लगातार काम कर रही हैं. इन दिनों शबाना अपनी नई वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनके लिए किसी फिल्म या वेब सीरीज का हिस्सा बनना आसान नहीं हैं. उन्हें इसके लिए  डायरेक्टर्स से काम मांगना पड़ता है और इस चीज के लिए उन्हें कोई शर्म नहीं आती है. चलिए जानते हैं, एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

Advertisment

काम मांग रही शबाना आजमी

हाल ही में एक इंटरव्यू में शबाना आजमी ने बताया कि वो डायरेक्टर्स से काम मांगती हैं. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे इस बात में कोई शर्म नहीं कि मैं उठकर डायरेक्टर के पास जाती हूं और उनसे काम मांगती हूं. मैं उनसे बिना झिझक के पूछती हूं कि आप मुझे कब कास्ट करोगे? आप मुझे क्यों कास्ट नहीं करोगे? आप मुझे कास्ट नहीं कर रहे हो? अगर आप मुझे कास्ट नहीं करोगे तो मैं आपके घर के बाहर धरना दे दूंगी. तब तक करूंगी, जब तक आप मेरे से परेशान नहीं हो जाते और ये नहीं कह देते कि अच्छा चलो ठीक है ले ही लेते हैं तुमको.'

कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा- शबाना

शबाना ने आगे कहा- 'मुझे कोई दिक्कत नहीं ये सब करने में या फिर काम मांगने में, क्योंकि मेरे अंदर आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा हुआ है. जब मैं डायरेक्टर से कहती हूं कि आप मुझे कास्ट क्यों नहीं कर रहे हो? तो मैं उनसे साथ में ये भी कहती हूं कि अगर आप मुझे कास्ट कर लोगे तो आपको बेस्ट ही सबकुछ मिलेगा मेरे काम में और काम से कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें- मोनालिसा से खेसारी लाल यादव तक, फेम के लिए इन भोजपुरी स्टार्स ने बदला अपना नाम

Shabana Azmi latest news in Hindi Dabba Cartel Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment