/newsnation/media/media_files/2025/06/19/kiran-rao-2025-06-19-18-48-54.jpg)
Shanghai Film Festival 2025
Shanghai Film Festival 2025: 27वें शांगहाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (SIFF) की शुरुआत हो गई है. ये फेस्टिवल 13 से 22 जून तक शंगहाई में आयोजित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में आमिर खान की पूर्व पत्नी और निर्देशक किरण राव (Kiran Rao) ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वह 'शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में जूरी मेंबर में शामिल हुई हैं. भारतीय वाणिज्य दूतावास और इंडियन एसोसिएशन ने मिलकर किरण राव के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. किरण के अलावा फिल्म मेकर रीमा दास को भी सम्मान दिया गया.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान
भारतीय वाणिज्य दूतावास और इंडियन एसोसिएशन ने मिलकर शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किरण राव और रीमा दास के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसका मकसद भारतीय सिनेमा को वैश्विक पहचान और महिला निर्देशकों के सशक्त योगदान को समर्पित था. किरण राव की फिल्म लापता लेडीज़, जिसे 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है. वहीं, रीमा दास की फिल्म विलेज रॉकस्टार्स भी पहले भारत की ऑस्कर प्रविष्टि रह चुकी है. ये फिल्मों इन दोनों फिल्म मेकर्स की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली योगदान को दर्शाता है.
Filmmaker #KiranRao, who is serving on the jury of the prestigious Shanghai International Film Festival this year, made a striking appearance at the festival’s grand opening ceremony, turning heads in a stunning #PayalKhandwala red saree.
— Filmfare (@filmfare) June 16, 2025
Representing Indian cinema and culture… pic.twitter.com/FXQVknGHK9
किरण राव ने कही ये बात
कार्यक्रम के दौरान किरण राव को गोल्डन गोब्लेट अवॉर्ड्स की जूरी सदस्य के रूप में उनके चयन और भारतीय सिनेमा में उनके बहुआयामी योगदान के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, रीमा दास को हाल ही में अमेरिका की प्रतिष्ठित अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज का वोटिंग सदस्य बनाए जाने के उपलक्ष्य में सम्मान मिला. इस दौरान किरण राव ने कहा- 'मेरी फिल्में सामाजिक मुद्दों को मजबूत महिला किरदारों के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती हैं.'इसके साथ ही किरण राव ने पानी फाउंडेशन के माध्यम से जल संरक्षण और सतत कृषि के क्षेत्र में अपने कार्यों की भी चर्चा की. वैश्विक सिनेमा के बारे में किरण ने कहा कि ये लोगों के बीच पुल बनाने और कहानियों के जरिए हमें जोड़ने में बहुत शक्तिशाली हो सकता है.
रीमा दास ने क्या कहा?
वहीं, रीमा दास ने अपने संघर्षपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक सफर को शेयर करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद भारतीय ग्रामीण कहानियों को अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ले जाना उनके लिए बेहद संतोषजनक अनुभव रहा है. बता दें, शंघाई फिल्म फेस्टिवल के निर्णायक मंडल की अध्यक्षता ऑस्कर विजेता ग्यूसेप टॉर्नेटोर कर रहे हैं. इन दोनों के अलावा जूरी मेंबर में अर्जेंटीना के निर्देशक इवान फंड, चीनी अभिनेता-निर्देशक हुआंग बो, फिल्म निर्माता लीना, अभिनेत्री योंग मेई और ग्रीक निर्माता थानासिस शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- TRP Report: अनुपमा या ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच में कड़ी टक्कर, टॉप 5 में इस शो ने बनाई जगह