New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/03/shanaya-2025-07-03-13-40-09.jpg)
Shanaya Kapoor Rumoured Boyfriend
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shanaya Kapoor Rumoured Boyfriend: संजय कपूर की बेटी शनाया के कथित बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल नोट लिखा हैं.
Shanaya Kapoor Rumoured Boyfriend
Shanaya Kapoor Rumoured Boyfriend: संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां (aankhon ki gustaakhiyan) का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. शनाया के चाहने वाले, उनके दोस्त और पेरेंट्स हर कोई उन्हें सपोर्ट करता नजर आया. इन सब के बीच शनाया के कथित बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने भी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लिए एक स्पेशल नोट लिखा.
करण कोठारी (Karan Kothari) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शनाया को सपोर्ट करते हुए एक कविता लिखी. उन्होंने आंखों की गुस्ताखियां के ट्रेलर से शनाया की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'दुनिया ने कहा, अपनी बारी का इंतजार करो.' उसने कहा, 'मुझे इसे कमाते हुए देखो' कोई फास्ट-फॉरवर्ड नहीं, कोई शॉर्टकट नहीं. बस पसीने से लिखी गई एक वास्तविक जीवन की स्क्रिप्ट. किस्मत पलक झपकती है. अवसर और तैयारी साथ-साथ, अब रोशनी चालू है और दुनिया आखिरकार वही देखती है जो उसने अब तक देखा था.'
बता दें, करण कोठारी एक मॉडल हैं. उनके पिता अविनाश कोठारी लग्जरी ज्वैलरी ब्रांड कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करण और शनाया काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों की तरफ से किसी ने भी अपना रिलेशनशिप कंफर्म नहीं किया है. वहीं, आंखों की गुस्ताखियां की बात करें तो शनाया के साथ इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) लीड रोल में हैं, ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर और सई पल्लवी की Ramayana का फर्स्ट लुक आउट, दिखा राम-रावण का महायुद्ध