कपूर खानदान की इन बहुओं की हुई दर्दनाक मौत, कैंसर और चेचक ने छीन लिया था इन दो कपूर्स का प्यार

Kapoor Family: बॉलीवुड में कई परिवारों का बोलबाला है लेकिन कपूर खानदान की बात ही अलग है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार के सदस्यों ने बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन आज हम आपको परिवार की उन बहुओं के बारे में बताने जा रहे हैं , जिनकी मौत बेहद दर्दनाक हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (22)trhtr

कपूर खानदान की इन बहुओं की हुई दर्दनाक मौत

Kapoor Family: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कई बड़े परिवार देखे हैं. जिसमें खान खानदान से लेकर कपूर खानदान तक के नाम शामिल हैं.हालांकि कपूर खानदान की बात ही अलग है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार के सदस्यों ने बॉलीवुड पर राज किया. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे वंशजों के साथ, यह फेमस परिवार हिंदी सिनेमा की हर पीढ़ी का कैप्टन रहा है. इस परिवार में ज्यादातर लोग ऐक्टर, निर्देशक और निर्माता ही रहे हैं. वहीं परिवार की कई बहुुंए भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इस परिवार में अब तक 10 बहुएं आ चुकी हैं और 11 वीं बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं, जो बाॅलीवुड पर राज कर रही हैं. 

Advertisment

चेचक से गई शम्मी कपूर की पत्नी की जान

पृथ्वीराज कपूर अपने परिवार से अभिनय करने वाले पहले व्यक्ति थे, जिनकी शादी रामसरनी मेहरा कपूर से हुई थी. पृथ्वीराज कपूर से पैदा हुए सबसे बड़े राज कपूर थे जिनकी शादी कृष्णा मल्होत्रा से हुई थी. वहीं पृथ्वीराज कपूर के दूसरे बेटे शम्मी कपूर ने गीता बाली से मुंबई के बाणगंगा मंदिर में शादी की थी.  1956 में शम्मी कपूर और गीता बाली को एक बेटे, आदित्य राज कपूर का आशीर्वाद मिला. लेकिन अफसोस दुर्भाग्य से, उनकी शादी को सिर्फ 10 साल ही हुए थ कि गीता बाली की अचानक मौत हो गई. दरअसल, गीता बाली ने 1965 में चेचक से दम तोड़ दिया था. इसके बाद  27 जून 1969 को शम्मी ने नीला देवी के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली थी.

New Project (21)reger

कैंसर ने छीन लिया शशि कपूर का प्यार

गीता बाली की तरह ही शशि कपूर की पत्नी ने भी समय से पहले ही दम तोड़ दिया था. बता दें कि शशि कपूर का दिल इंग्लैंड की एक लड़की पर आ गया था. 1956 में थिएटर में काम करते हुए शशि कपूर ने कलकत्ता में जेनिफर केंडल से मुलाकात की थी. पहली मुलाकात में ही शशि और जेनिफर एक-दूसरे से प्यार कर बैठें. इसके बाद शशि कपूर और जेनिफर ने 2 जुलाई, 1958 को शादी कर ली थी. बाद में, उन्हें कुछ फिल्मों में भी साथ अभिनय करते देखा गया.

New Project (22)regre

पत्नी की मौत पर खूब रोए एक्टर

शशि कपूर और जेनिफर के तीन बच्चे थे, कुणाल, करण और संजना कपूर. लेकिन अफसोस 1984 में जेनिफर की कैंसर से मृत्यु हो गई थी. जेनिफर के निधन के बाद शशि टूट गए थे. देव बेनेगल ने बताया था कि जेनिफर के निधन के बाद वो पृथ्वी थिएटर में कुणाल कपूर से मिले थे. उन्होंने बताया, 'फैमिली अभी गोवा से लौटी है. पापा अपनी नाव को समंदर के बीच में ले गए थे और जब वो वहां पहुंचे तो पहली बार वो रोए. वो सिसक सिसक कर रोए थे.'

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा के परिवार में अब भी तनाव? जहीर इकबाल के बर्थडे पार्टी में फूटा भांडा

शशि कपूर latest-news Kapoor family ऋषि कपूर Entertainment News in Hindi एंटरटेनमेंट न्यूज मनोरंजन की खबरें Kapoor family photo शम्मी कपूर ने गीता बाली शशि कपूर और जेनिफर रणधीर कपूर शम्मी कपूर हिंदी में मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt
      
Advertisment