सोनाक्षी सिन्हा की मायके वालों संग खत्म नहीं हुई अनबन? जहीर इकबाल के बर्थडे पार्टी में फूटा भांडा

Zaheer Iqbal Birthday Celebration: जहीर इकबाल ने शादी के बाद पहली बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके सास-ससुर भी मौजूद रहे. लेकिन जीजू के बर्थेडे सेलिब्रेशन में भी लव और कुश नहीं दिखाई दिए.

Zaheer Iqbal Birthday Celebration: जहीर इकबाल ने शादी के बाद पहली बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनके सास-ससुर भी मौजूद रहे. लेकिन जीजू के बर्थेडे सेलिब्रेशन में भी लव और कुश नहीं दिखाई दिए.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-11-Dec-2024-10-21-AM-9847

जहीर इकबाल बर्थडे सेलिब्रेशन

Zaheer Iqbal Birthday Celebration: सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल 36 साल के हो गए हैं. उन्होंने 10 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. शादी के बाद सोनाक्षी संग उनका ये पहला बर्थडे सेलिब्रेशन था. ऐसे में इस खास मौके पर सोनेक्षी ने उनके लिए एक निजी पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisment

सेलिब्रेशन की झलकियां आई सामने

जहीर की बहन सनम रतनसी ने इस सोलिब्रेशन की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें जहीर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद पहले वो सोनाक्षी को केक खिलाते हैं तो सोनाक्षी कहती हैं कि पहले पापा को खिलाओ. फिर जहीर अपने पापा को केक खिलाते हैं. इसके बाद वह अपनी सास पूनम और ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को भी केक खिलाते हैं. इस वीडियो में रेखा को भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देखा जा सकता है. सभी लोग इस दौरान काफी खुश नजर आए. सोनाक्षी और जहीर के ये फैमिली मोमेंट्स चर्चा में हैं.

जीजू के बर्थडे में नहीं दिखे लव-कुश

हालांकि जहीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देख लोगों के दिमाग में एक बात और चलने लगी है. लोगों का कहना है कि सोनाक्षी का उनके परिवार संग अब भी अनबन जारी है. दरअसल, जहीर के बर्थडे पर भी सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश नजर नहीं आए. जिसे देखने के बाद लोग यही क्यास लगा रहे हैं कि अब भी सोनाक्षी के भाई उनसे नाराज चल रहे हैं.

MixCollage-11-Dec-2024-10-18-AM-2170

बहन की शादी से भी बनाई थी दूरी

बता दें कि लव और कुश को सोनाक्षी की शादी में भी नहीं देखा गया था. इसके साथ ही शादी में होने वाली रस्मों में उनके दोनों भाईयों ने कोई भूमिका अदा नहीं की. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाईयों और बहन के बीच कुछ मतभेद हैं. हालांकि सोनाक्षी की शादी में उनकी भाभी तरुणा नजर आई थीं. वहीं अब जहीर के बर्थडे पर भी सोनाक्षी के दोनों भाई गायब दिखे.

ये भी पढ़ें- 'क्या आप कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं...', एक्ट्रेस से खुलेआम की गई न्यूड होने की डिमांड, ये रहा सबूत

Entertainment News in Hindi Sonakshi Sinha latest-news मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Zaheer Iqbal Luv Sinha Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal kush sinha Satrughan Sinha Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Marriage
      
Advertisment