Zaheer Iqbal Birthday Celebration: सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल 36 साल के हो गए हैं. उन्होंने 10 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. शादी के बाद सोनाक्षी संग उनका ये पहला बर्थडे सेलिब्रेशन था. ऐसे में इस खास मौके पर सोनेक्षी ने उनके लिए एक निजी पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के अलावा बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सेलिब्रेशन की झलकियां आई सामने
जहीर की बहन सनम रतनसी ने इस सोलिब्रेशन की झलकियां अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें जहीर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद पहले वो सोनाक्षी को केक खिलाते हैं तो सोनाक्षी कहती हैं कि पहले पापा को खिलाओ. फिर जहीर अपने पापा को केक खिलाते हैं. इसके बाद वह अपनी सास पूनम और ससुर शत्रुघ्न सिन्हा को भी केक खिलाते हैं. इस वीडियो में रेखा को भी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ देखा जा सकता है. सभी लोग इस दौरान काफी खुश नजर आए. सोनाक्षी और जहीर के ये फैमिली मोमेंट्स चर्चा में हैं.
जीजू के बर्थडे में नहीं दिखे लव-कुश
हालांकि जहीर के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां देख लोगों के दिमाग में एक बात और चलने लगी है. लोगों का कहना है कि सोनाक्षी का उनके परिवार संग अब भी अनबन जारी है. दरअसल, जहीर के बर्थडे पर भी सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश नजर नहीं आए. जिसे देखने के बाद लोग यही क्यास लगा रहे हैं कि अब भी सोनाक्षी के भाई उनसे नाराज चल रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/11/OopAiVRsOrxnMd9WbGn1.jpg)
बहन की शादी से भी बनाई थी दूरी
बता दें कि लव और कुश को सोनाक्षी की शादी में भी नहीं देखा गया था. इसके साथ ही शादी में होने वाली रस्मों में उनके दोनों भाईयों ने कोई भूमिका अदा नहीं की. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाईयों और बहन के बीच कुछ मतभेद हैं. हालांकि सोनाक्षी की शादी में उनकी भाभी तरुणा नजर आई थीं. वहीं अब जहीर के बर्थडे पर भी सोनाक्षी के दोनों भाई गायब दिखे.
ये भी पढ़ें- 'क्या आप कपड़े उतारने के लिए तैयार हैं...', एक्ट्रेस से खुलेआम की गई न्यूड होने की डिमांड, ये रहा सबूत