'हमारे समय पर ऐसी लड़कियां नहीं थीं', शम्मी कपूर ने अपने पोते रणबीर की GF दीपिका के बारे में कही थी ऐसी बात

Shammi Kapoor on Deepika padukone: कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. हालांकि आपको बता दें कि रणबीर कपूर के दादाजी शम्मी कपूर आलिया नहीं बल्कि किसी और को अपनी खानदान की बहू बनाना चाहते थे.

Shammi Kapoor on Deepika padukone: कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से शादी की है. दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. हालांकि आपको बता दें कि रणबीर कपूर के दादाजी शम्मी कपूर आलिया नहीं बल्कि किसी और को अपनी खानदान की बहू बनाना चाहते थे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-28T114146.462

इस एक्ट्रेस को बहू बनाना चाहते थे रणबीर के दादाजी

Shammi Kapoor on Deepika padukone: कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं. रणबीर कपूर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हालांकि फिल्मों से ज्यादा रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से शादी की. बाद में इस कपल ने उसी साल नवंबर में अपनी बेटी राहा (Raha) का स्वागत किया. वहीं आलिया से शादी करने से पहले रणबीर बॉलीवुड की कई खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर के दादाजी शम्मी कपूर आलिया नहीं बल्कि किसी और हसीना को अपनी खानदान की बहू बनाना चाहते थे. 

Advertisment

इस एक्ट्रेस को बहू बनाना चाहते थे रणबीर के दादाजी


जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि रणबीर कपूर के दादाजी अपने पोते की उस गर्लफ्रेंड को कपूर खानदान की बहू बनाना चाहते थे, जिसका दिल एक्टर ने बुरी तरह से तोड़ दिया था. हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की. रणबीर और दीपिका की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक रही है. दोनों ने 2007 में फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' (Bachna Ae Haseeno) की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की और जल्द ही दोनों की जोड़ी बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक बन गई. हालांकि, उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. 

शम्मी कपूर ने दीपिका को लेकर दिया था ये बयान


वहीं उनके ब्रेकअप के एक साल बाद यानि कि साल 2010 में रणबीर कपूर के दादाजी शम्मी कपूर (Shammi Kapoor)  ने इन दोनों की शादी की इच्छा जाहिर की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में आप देक सकते हैं कि एक इंटरव्यू के दौरान शम्मी कपूर से पूछा गया कि क्या वह चाहते हैं कि दीपिका रणबीर से शादी करें. इस सवाल का जवाब देते हुए शम्मी कपूर ने कहा था, 'वह कुछ समय तक सिंगल रहेंगी और फिर जब सही समय आएगा, तो मैं उनसे रणबीर से शादी करने के लिए कहूंगा.दोनों की जोड़ी शानदा हैं? वह लंबा है, वह लंबी है, वह अच्छा दिखता है, वह अच्छी दिखती है. हमारे समय पर ऐसी लड़कियां नहीं थीं.' अब शम्मी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- 'तुम्हें शर्म आनी चाहिए', रवीना टंडन की बेटी राशा का डांस देखकर ये क्या कह गई फराह खान?

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kapoor family ranbir kapoor deepika padukone ranbir kapoor shammi kapoor
      
Advertisment