Bollywood Actress: 90 के दशक में बॉलीवुड में ऐसी कई हसीनाएं थीं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसरती से लोगों के दिलों पर राज किया था. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनकी पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की गई थी. इसके बाद इस एक्ट्रेस के एक गाने ने तहलका मचा दिया था, जिसे लोग आज भी सुनते हैं. लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस का करियर ग्राफ ऊपर उठने की बजाय नीचे गिरता गया. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस.
कौन है ये एक्ट्रेस?
ये हसीना हैं साल 2001 में फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी, जो आज 2 फरवरी को अपना 46वां बर्थडे (Shamita Shetty Birthday) बना रही हैं. इस फिल्म की सफलता ने शमिता को रातों-रात स्टार बना दिया. फिल्म के लिए शमिता को आईफा बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद एक्ट्रेस का गाना 'शरारा शरारा' भी खूब हिट हुआ. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें ज्यादातर हिट फिल्में नहीं मिली. एक्ट्रेस ने भी फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली. वहीं, उन्होंने लंबे समय बाद बिग बॉस 15 में देखा गया था, जहां लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया.
लव लाइफ भी रही असफल
बता दें, शमिता की लव लाइफ (Shamita Shetty Love Life) भी कुछ खास नहीं रही है. एक्ट्रेस ने कई लोगों को डेट किया, लेकिन इसके बावजूद वो आज तक सिंगल हैं. एक्ट्रेस का नाम उदय चोपड़ा, हरमन बावेजा, आफताब शिवदासानी से जुड़ा था, लेकिन किसी के भी साथ उनका रिश्ता नहीं टिक पाया. यहां तक कि क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी शमिता के अफेयर की अफवाह थी. वहीं, बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस का रिश्ता राकेश बापट के शुरू हुआ था. लेकिन बिग बॉस हाउस से निकलने के कुछ समय बाद ही शमिता शेट्टी ने राकेश बापट से रिश्ता तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- खाने में साइनाइड मिलाकर एक ही परिवार के 6 लोगों को उतारा मौत के घाट, सनसनीखेज है इस वेब सीरीज की कहानी