करोड़पति हसीना का तिरुपति बालाजी पर है अटूट विश्ववास, मन्नत पूरी होने पर करती है ये चीज दान

Actress Shaved Hair: आज हम एक ऐसी ही करोड़पति हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका तिरुपति बालाजी पर अटूट विश्वास है और उन्होंने मन्नत पूरी होने पर अपनी अजीज चीज दान की है.

Actress Shaved Hair: आज हम एक ऐसी ही करोड़पति हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका तिरुपति बालाजी पर अटूट विश्वास है और उन्होंने मन्नत पूरी होने पर अपनी अजीज चीज दान की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shalini p

Actress Shaved Hair

Actress Shaved Hair: आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के पहाड़ी शहर तिरुमला में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की काफी ज्यादा मान्यता है. यहां देश-विदेश से लोग अपनी भगवाव के दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं. बॉलीवुड से लेकर बिजनेस स्टार्स भी यहां अपनी मन्नत लेकर आते हैं. आज हम एक ऐसी ही करोड़पति हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनका तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) पर अटूट विश्वास है और उन्होंने 1, 2 बार नहीं बल्कि चार बार मन्नत पूरी होने मंदिर में अपनी अजीज चीज दान की है. 

कौन हैं ये करोड़पति  हसीना

Advertisment

हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड वाइव्स वर्सेज फैब्यूलस लाइव्स सीरीज से चर्चा में आई दिल्ली की रहने वाली शालिनी पासी (Shalini Passi) की, जिन्हें लेकर इन दिनों एक अफवाह खूब चल रही है. दरअसल, शालिनी के बाल एक जैसे दिखते हैं तो यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट (Shalini Passi Hair Transplant Controversy) करवाया है. वहीं, अब इन खबरों को खारीज करते हुए शालिनी ने दावा किया है कि उन्होंने  हेयर ट्रांसप्लांट नहीं करवाया है, उन्होंने तिरुपति मंदिर में चार बार अपने बालों को  उतरवाया है. 

तिरुपति मंदिर में मुंडवाया सिर

शालिनी ने बताया था कि उनके बाल सालों से इसी तरह है. उन्होंने कहा- 'जब मैंने तिरुपति में अपने बाल मुंडवाए ( (Shalini Passi Donate Hair), तो मैंने ऐसा चार बार किया. इसलिए मैं भी अपने बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं करना चाहती, क्योंकि मैं उन्हें दान कर देती हूं.' बता दें, शालिनी ने आखिरी बार साल 2018 में तिरुपति में अपने बाल मुंडवाए थे. वहीं, उनके पति बिजनेस मैन पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी और उन्होंने साल 2021 में तिरुपति में 10 करोड़ रुपये दान किए थे. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अधूरा रह जाएगा राही का प्यार, इस वजह से प्रेम करेगा माही से शादी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tirupati Balaji latest news in Hindi Tirupati Balaji Temple Fabulous life of bollywood wives shalini passi shalini passi net worth
Advertisment