/newsnation/media/media_files/2025/10/13/shalini-pandey-supports-deepika-padukone-8-hour-shift-demand-openly-stating-this-2025-10-13-13-13-18.jpg)
Shalini Pandey on Deepika's 8 Hours Shift Demand
Shalini Pandey on Deepika's 8 Hours Shift Demand: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 8 घंटे की वर्क शिफ्ट की मांग की है. दीपिका ने कहा था कि कई एक्टर्स ऐसे हैं जो पहले से ही तय घंटों में काम करते हैं और वीकेंड पर ब्रेक लेते हैं. उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर काफी सपोर्ट मिला है. वहीं अब दीपिका की इस मांग का समर्थन करने वालों की लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस शालिनी पांडे का नाम भी जुड़ गया है.
शालिनी पांडे ने क्या कहा?
मीडिया हाउस को दिए गए एक इंटरव्यू में शालिनी पांडे ने दीपिका की बात का समर्थन करते हुए कहा, 'अगर ऐसा होता है, तो दीपिका हमारी जनरेशन के लिए एक नया रास्ता खोल रही हैं. इससे हमारी मानसिक सेहत भी बेहतर रहेगी. वो बेहद शानदार हैं, और जो वो चाहती हैं, उन्हें जरूर मिलना चाहिए.' इसके अलावा शालिनी पांडे ने फिल्म इंडस्ट्री में महिला और पुरुष कलाकारों की फीस में असमानता पर भी खुलकर अपनी राय रखी.
उन्होंने कहा, 'महिलाओं को समान फीस मिलने की दिशा में हमें अभी लंबा सफर तय करना है. मैं खुश हूं कि आज ऐसी महिलाएं पॉवर में हैं, जो बदलाव की बात कर रही हैं. शबाना आज़मी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाई थी, जिससे हमारी जनरेशन को बहुत मदद मिली. अब ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं भी वही हासिल करूं जिसकी मैं हकदार हूं. हो सकता है हर बार सफलता न मिले, लेकिन हमें अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए.'
शालिनी पांडे का वर्कफ्रंट
शालिनी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ से की थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहना मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘गोरिल्ला’, ‘निशब्दम’, ‘महानती’ और ‘100% कधल’ जैसी फिल्मों में काम किया. बॉलीवुड में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ से डेब्यू किया था.
ये भी पढ़ें: 'क्या दूधिया बदन है', अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के यूजर्स