'क्या दूधिया बदन है', अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया को लेकर दिया विवादित बयान, भड़के यूजर्स

Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia: जाने माने एक्टर अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia: जाने माने एक्टर अन्नू कपूर ने तमन्ना भाटिया को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Annu Kapoor controversial statement about Tamannaah Bhatia he said what a milky body video viral

Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia

Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अन्नू कपूर अपने बेबाक और बेधड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो अक्सर सामाजिक, राजनीतिक और फिल्मी मुद्दों पर बिना झिझक अपनी राय रखते हैं. हालांकि, कभी-कभी उनके बयानों से विवाद भी खड़ा हो जाता है. ऐसे में हाल ही में उनका एक बयान एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को लेकर चर्चा का विषय बन गया है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

तमन्ना भाटिया को लेकर क्या बोले अन्नु कपूर?

हाल ही में अन्नु कपूर पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट शो में नजर आए. बातचीत के दौरान जब शुभांकर ने उनसे पूछा कि उन्हें तमन्ना भाटिया कैसी लगती हैं, तो अन्नु कपूर ने उनके लुक की तारीफ करते हुए कहा, 'माशा अल्लाह, क्या दूधिया बदन है.' बात यहीं नहीं रुकी. जब शुभांकर ने एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया जिसमें तमन्ना ने कहा था कि एक मां अपने बच्चे को उनका गाना 'आज की रात मजा' सुनाकर सुलाती हैं, तो अन्नु कपूर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'कितने उम्र के बच्चे? क्या 70 साल का बच्चा भी हो सकता है? मैं होता तो पूछता कितनी उम्र के बच्चे सो जाते हैं. अंग्रेजी में कहते हैं कि मैं 70 साल पुराना बच्चा हूं, और वो 11 साल का बुड्ढा है. ये बहन तमन्ना भाटिया अपने गाने, शरीर और दुधिया चेहरे से हमारे बच्चों को मीठी नींद सुला रही हैं, तो ये देश के लिए बहुत अच्छी बात है. भगवान उन्हें इतनी शक्ति दे कि वो अपनी इच्छाएं पूरी कर सकें. यही मेरा आशीर्वाद है.'

बयान पर मचा बवाल

अन्नु कपूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे अभद्र और असंवेदनशील करार दिया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि एक वरिष्ठ कलाकार को अपने शब्दों का चयन और सार्वजनिक मंच पर अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए.

तमन्ना भाटिया के प्रोजेक्ट्स

वहीं तमन्ना भाटिया की बात करें तो, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस लुक और प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. वो साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और उनके कई फिल्म और वेब सीरीज प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan ने Arijit Singh संग विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'गलतफहमी हुई थी'

Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Tamannaah Bhatia Annu Kapoor on Tamannaah Bhatia Annu Kapoor Annu Kapoor commented on Tamannaah Bhatia
Advertisment