/newsnation/media/media_files/2025/10/13/salman-khan-breaks-silence-on-controversy-with-arijit-singh-bhaijaan-said-there-was-misunderstanding-2025-10-13-11-54-48.jpg)
Salman Khan On Feud With Arijit Singh
Salman Khan On Feud With Arijit Singh: कभी एक मजाक से शुरू हुआ विवाद जो सालों तक चर्चा में रहा, अब खत्म हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के बीच हुए विवाद की, जिसे लेकर हाल ही में सलमान ने खुलकर बयान दिया है. बता दें कि सलमान खान ने बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार एपिसोड में अरिजीत सिंह हुए अपने विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
क्या था पूरा मामला?
साल 2014 के एक अवॉर्ड शो के दौरान सलमान खान होस्ट की भूमिका में थे. जब अरिजीत सिंह स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो सलमान ने उनसे मजाक में पूछा, 'सो गए थे?' इस पर अरिजीत ने हंसते हुए जवाब दिया, 'आप लोगों ने सुला दिया.' इस जवाब को सलमान ने अपमान के तौर पर लिया और तभी से दोनों के बीच दूरी बन गई.
इसके बाद खबरें आईं कि सलमान ने अपनी फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ से अरिजीत के गाने हटा दिए. अरिजीत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए माफी मांगने की भी कोशिश की थी और उनसे 'सुल्तान' में उनका गाना रखने की गुज़ारिश की थी, हालांकि बाद में उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दी.
अब क्या है दोनों के बीच रिश्ता?
अक्टूबर 2023 में अरिजीत सिंह को सलमान खान के घर पर देखा गया था, जिससे अंदाजा लगाया गया कि दोनों के बीच की अनबन अब खत्म हो चुकी है. इसके बाद अरिजीत ने सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए गाना भी गाया. वहीं अब हाल ही में, बिग बॉस 19 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान ने पहली बार इस विवाद पर खुलकर बात की. शो में आए कॉमेडियन रवि गुप्ता ने मजाक में कहा कि वो सलमान से इसलिए डरते हैं क्योंकि उनकी शक्ल अरिजीत जैसी लगती है.
इस पर हंसते हुए सलमान ने कहा, 'अरिजीत और मैं अब बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो गलतफहमी थी और वो मेरी तरफ से थी. उसके बाद तो उसने मेरे लिए गाने भी गाए- 'टाइगर 3' में भी और अब ‘गलवान’ में भी गा रहा है.'
एआर मुरुगादॉस पर भी साधा निशाना
इसी एपिसोड में सलमान खान ने निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस पर भी तंज कसा. मुरुगादॉस ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ की असफलता का ठीकरा सलमान पर फोड़ा था, ये कहते हुए कि सलमान रात 9 बजे सेट पर पहुंचते थे. इस पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, 'क्या है ना, मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई. मेरी पसलियां टूटी थीं, मैंने ये हमारे निर्देशक साहब को बताया भी था. लेकिन अब उनकी जो फिल्म 'मद्रासी' आई है, उसका हीरो 6 बजे सेट पर पहुंचता था.'
ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं Avneet Kaur, रखती हैं ये महंगे शौक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us