'सब कुछ बहुत बढ़िया लगता है', शालिनी पांडे ने रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की फेलियर पर कही ये बात

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात की. उन्होंने इस पर अपनी राय भी रखी.

एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' की बॉक्स ऑफिस फेलियर पर बात की. उन्होंने इस पर अपनी राय भी रखी.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cdcdcdcf

Shalini Pandey Opens Up On Box Office Failure Of Ranveer Singh Starrer Jayeshbhai Jordaar: एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी से अपना डेब्यू फिल्म इंडस्ट्री से सिद्ध किया था जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद शालिनी काफी ज्यादा फेमस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने रणवीर सिंह की 2022 में आई फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. हालांकि फिल्म का यूनिक कांसेप्ट होते हुए भी इसे अच्छा रिस्पांस नहीं प्राप्त हुआ था जिस पर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शालिनी ने बात करते हुए अपनी राय जाहिर की है.

Advertisment

शालिनी पांडे ने की फिल्म पर बात 

अपनी पहली फिल्म के वर्डिक्ट पर बात करते हुए शालिनी ने कहा 'जब आप जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्म करते हैं, तो यह कागजों पर बिल्कुल अद्भुत होती है, जिसमें रणवीर सिंह जैसा बड़ा कलाकार, यशराज फिल्म्स जैसा बिग बैनर, एक अद्भुत कहानी होती हैं, लेकिन जब ये फिल्म सफल नहीं हुई थी तो मेरा दिल टूट गया था, जब सब कुछ बहुत बढ़िया लगता है और आपको लगता है कि लोग आपको पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता, तो आप टूट जाते हैं, लेकिन आप अपना दिल संभालते हैं और आगे बढ़ जाते हैं, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं वो काम कर रही हूं जो मैं हमेशा से करना चाहती थीं.

'मुझे खुद पर गर्व है'

आगे बात करते हुए शालिनी ने बताया 'मुझे खुद पर बहुत गर्व है, मैं खुद की सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं, लेकिन साथ ही अपनी सबसे बड़ी आलोचक भी हूं, पहले, मैं खुद के प्रति कोमल और दयालु नहीं हुआ करती थी, लेकिन 'जयेशभाई जोरदार' के बाद मैंने खुद के प्रति दयालु होना शुरू कर दिया, हालांकि जब यह काम नहीं किया, तो मैं खुद के साथ बहुत कठोर हो गई थी लेकिन इससे मुझे ये सीख मिली कि खुद के प्रति दयालु होना और अपनी यात्रा पर गर्व करना कितना महत्वपूर्ण होता हैं.'

फिल्म के बारे में

रणवीर सिंह और शालिनी पांडे के ये फिल्म जेंडर बेस्ड डिस्क्रिमिनेशन के कांसेप्ट पर चोट करती हैं, जिसमें उनके साथ बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह, दीक्षा जोशी, पुनीत इसार, दीक्षा जोशी और जिया विद्या मुख्य किरदार के रूप में शामिल थे. 85 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में केवल 26 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस के मामले में फिल्म सिर्फ 15 करोड़ की कमाई करके बुरी तरह से डिजास्टर साबित हुई थी. ये फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Ranveer Singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें actor ranveer singh Bollywood Actor Rahul Ranveer singh Jayeshbhai Jordaar jayeshbhai Ranveer Singh jayeshbhai jordaar release jayeshbhai jordaar trailer release JayeshBhai Jordaar video Shalini Pandey Jayeshbhai Jordar Shalini Pandey news
      
Advertisment