/newsnation/media/media_files/2025/12/19/shalin-bhanot-2025-12-19-18-20-09.jpg)
shalin bhanot Getting Married: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर शालीन भनोट अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. पहली पत्नी से तलाक हो या फिर बिग बॉस 16 में उनका सफर, शालीन का नाम चर्चा में बना रहता है. वहीं हाल ही में शालीन एक इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर चल रही अफवाहों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
"मैं थोड़ा स्ट्रेस में भी हूं"
आपको बता दें कि इवेंट में टेली टॉक से बातचीत के दौरान शालीन भनोट ने बताया कि उनके दोस्त और परिवार वाले अब चाहते हैं कि वह दोबारा शादी कर लें. एक्टर ने कहा कि उनके करीबी लोग रोज दुआ कर रहे हैं कि वह अपनी सिंगल लाइफ को खत्म करें. बातचीत में शालीन ने कहा, “मेरे रिश्तेदार और दोस्त चाहते हैं कि मैं अब सिंगल न रहूं. मेरे सभी दोस्त शादीशुदा हैं या किसी रिलेशनशिप में हैं. मैं ही अकेला हूं जो सिंगल है. वे चाहते हैं कि मैं अगले साल यानी 2026 में शादी कर लूं. इसी वजह से मैं थोड़ा स्ट्रेस में भी हूं.”
शालीन भनोट ने माता-पिता के लिए कही ये बात
इतना ही नहीं, बल्कि शालीन भनोट ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता उनके लिए सबसे ऊपर हैं और वह अपने जीवन के हर खास पल उनके साथ ही बिताना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता मेरे लिए भगवान जैसे हैं. मैं अपनी जिंदगी का हर खास पल सिर्फ उनके साथ ही मनाना चाहता हूं.”
पहले हो चुकी है शादी
गौरतलब है कि शालीन भनोट ने टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन साल 2015 में आपसी सहमति से दोनों का तलाक हो गया था. शालीन और दलजीत का रिश्ता करीब 6 साल तक चला. तलाक के बाद से ही शालीन सिंगल हैं और अब उनके बयान से साफ है कि वह जल्द ही अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us