'मेरा शौक नहीं है बच्चे पैदा करने का', जब बाप बनने को लेकर Dhurandhar एक्टर Akshaye Khanna ने सरेआम कह डाली थी ये बात

Dhurandhar Actor Akshaye Khanna Interview: इस समय अक्षय खन्ना खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी न करने की वजह बताई थी.

Dhurandhar Actor Akshaye Khanna Interview: इस समय अक्षय खन्ना खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने शादी न करने की वजह बताई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Dhurandhar Actor Akshaye Khanna Interview

Dhurandhar Actor Akshaye Khanna

Dhurandhar Actor Akshaye Khanna Interview: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है. फिल्म की कहानी, निर्देशन और दमदार किरदारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. खासतौर पर एक्टर अक्षय खन्ना अपने शानदार अभिनय को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फिल्म में वह रहमान डकैत के साथ-साथ एक भावुक पिता की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी सराहना मिल रही है.

Advertisment

फिल्म की सफलता के साथ ही अक्षय खन्ना की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी एक बार फिर बढ़ गई है. जी हां, सोशल मीडिया पर उनके कुछ पुराने इंटरव्यू और वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह शादी न करने और बच्चों में रुचि न होने की बात खुलकर करते नजर आते हैं. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

“मेरा कोई शौक नहीं है बच्चे पैदा करने का"

दरअसल, 50 की उम्र पार कर चुके अक्षय खन्ना अब तक सिंगल हैं, जिसे लेकर फैंस और दर्शकों के बीच लगातार सवाल उठते रहे हैं. बीते समय में उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन और करिश्मा कपूर जैसी अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया था. यहां तक कि ऐसी चर्चाएं भी थीं कि करिश्मा कपूर के पिता रिश्ते की बात लेकर अक्षय खन्ना के घर गए थे. हालांकि, इन तमाम अटकलों पर अभिनेता पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं.

एक पुराने इंटरव्यू में अक्षय खन्ना ने कहा था, “मेरा कोई शौक नहीं है बच्चे पैदा करने का. कुछ लोगों का सपना होता है कि बीवी हो, बच्चे हों, फैमिली हो, लेकिन ये चीजें मुझे एक्साइट नहीं करतीं. ये मेरी कोई एम्बिशन नहीं है.” यह कहते हुए उन्होंने खुद से सवाल भी किया था कि क्या ये सोच अजीब है.

"मेरी पूरी दुनिया से शादी हो चुकी है"

शादी को लेकर लगातार पूछे जाने वाले सवालों पर अभिनेता ने इसे इरीटेटिंग बताया था. उन्होंने कहा था कि लोग आपको बिना जाने-समझे यह पूछने लगते हैं कि आप शादी कब कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी “पूरी दुनिया से शादी हो चुकी है.” वहीं अक्षय खन्ना ने अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा था, “मुझे जिंदगी में ज्यादा जिम्मेदारियां पसंद नहीं हैं. मैं केयर-फ्री लाइफ जीना चाहता हूं. अकेले रहकर मैं ज्यादा खुश रहता हूं. किसी की जिम्मेदारी न हो, किसी के लिए चिंता न करनी पड़े, यह मेरे लिए फैंटास्टिक लाइफ है.”

ये भी पढ़ें: Bharti Singh Harsh Limbaachiya: दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म

akshaye khanna dhurandhar
Advertisment