Bharti Singh Harsh Limbaachiya: दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म

Bharti Singh Harsh Limbaachiya Became Parents: जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट-स्क्रीनराइटर हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. जी हां, भारती ने बेटे को जन्म दिया है.

Bharti Singh Harsh Limbaachiya Became Parents: जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट-स्क्रीनराइटर हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. जी हां, भारती ने बेटे को जन्म दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bharti Singh harsh limbaachiya became parents

Bharti Singh harsh limbaachiya

Bharti Singh Harsh Limbaachiya Became Parents: टेलीविजन की जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट-स्क्रीनराइटर हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने एक बार फिर दस्तक दी है. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह और हर्ष दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. बताया जा रहा है कि भारती ने बेटे को जन्म दिया है.

Advertisment

दोनों को मिल रही खूब बधाइयां 

टेली टॉक से बातचीत में एक करीबी सूत्र ने बताया कि भारती और हर्ष के जीवन में एक नया चैप्टर शुरू हो गया है. कपल के घर दूसरे बेटे का जन्म हुआ है. इससे पहले दोनों अपने पहले बेटे लक्ष्य, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, उसके माता-पिता हैं. ऐसे में अब इस खुशखबरी के सामने आते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर दोनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

फैंस कर रहे थे खुशखबरी का इंतजार

गौरतलब है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पहले बेटे लक्ष्य का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ था. साल 2025 में कपल ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी, जिसके बाद से ही फैंस इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद अब ये खबर सुनकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

सेलिब्रिटी कपल्स में शुमार हैं भारती और हर्ष

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी इंडस्ट्री के चर्चित सेलिब्रिटी कपल्स में शुमार हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी की थी. शादी के चार साल बाद वो पहली बार माता-पिता बने थे. फिलहाल दोनों अपने-अपने कॉमेडी शोज और प्रोडक्शन कंपनी H3 प्रोडक्शंस के काम में सक्रिय हैं.

ये भी पढ़ें: राकेश बेदी ने सारा अर्जुन को 'किस' करने वाले विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है'

Bharti Singh harsh limbachiyaa
Advertisment