/newsnation/media/media_files/2025/12/19/rakesh-bedi-on-kissing-sara-arjun-at-event-2025-12-19-11-38-10.jpg)
Rakesh Bedi on kissing Sara Arjun At Event
Rakesh Bedi on kissing Sara Arjun At Event: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'धुरंधर' में अभिनेता राकेश बेदी राजनेता जमील जमाली के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ समय पहले 'धुरंधर' के ट्रेलर लॉन्च पर राकेश बेदी ने अपनी ऑन-स्क्रीन बेटी सारा अर्जुन के कंधे पर चूमा था, जिसके कारण उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई जा रही है. ऐसे में अब इस पूरे विवाद पर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि मामले को गलत तरीके से पेश किया गया है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
"यह पूरी तरह बेवकूफी है"
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस मामले को गलत तरीके से पेश किया गया है. राकेश बेदी ने बताया कि सारा अर्जुन के साथ उनका रिश्ता पिता-बेटी जैसा है. उन्होंने कहा, "सारा अर्जुन मेरी आधी उम्र से भी छोटी है और फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभा रही है. शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे, वह मुझे उसी तरह गले लगाती थी, जैसे एक बेटी अपने पिता को लगाती है. हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है."
"लोग बेवजह मुद्दा बना रहे हैं"
वायरल वीडियो पर बात करते हुए राकेश बेदी ने कहा कि ट्रेलर लॉन्च वाले दिन भी कुछ अलग नहीं हुआ था. उन्होंने कहा, "लोगों को न जाने क्या नजर आ गया. अगर देखने वालों की आंखों में गड़बड़ है तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं?" राकेश बेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि उस इवेंट में सारा अर्जुन के माता-पिता राज अर्जुन और सान्या भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, "मैं किसी लड़की को, वो भी स्टेज पर और उसके माता-पिता के सामने, गलत इरादे से किस क्यों करूंगा? लोग सोशल मीडिया पर मुद्दा बनाने के लिए ऐसी बातें फैलाते हैं." फिलहाल, राकेश बेदी के इस बयान के बाद मामले पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: MRS Deshpande: माधुरी दिक्षित की साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज हुई रिलीज, जानें क्या है नकलची हत्यारे की कहानी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us