/newsnation/media/media_files/2025/03/24/kU1ZQGmmkAY4Tpg8T7S3.jpg)
पार्टी में एक-दूजे में खोए दिखे सुहाना-अगसत्य
Suhana-Agastya viral video: शाहरुख खान (Shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana khan) का नाम अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) के साथ पिछले काफी समय से जुड़ रहा है. दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक बार फिर रूमर्ड कपल एक पार्टी में साथ नजर आए हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे संग मस्ती में डूबे नजर आए, जिसका एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है.
पार्टी में एक-दूजे में खोए दिखे सुहाना-अगस्त्य
ये वीडियो अतरंगी कॉन्सर्ट पार्टी का है, जिसमें सैफ अली खान और अमृता सिंह के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के फ्रंट में भले ही इब्राहिम डांस करते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों की नजरें उनके पीछे खड़े सुहाना और अगस्त्य पर जाकर टिक गईं.
लव बर्ड्स इस वीडियो में बीट्स पर बेपरवाह अंदाज में थिरकते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे में खोए हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप अगस्त्या को इब्राहिम अली खान से बात करते हुए भी देख सकते हैं. इनके अलावा इस वीडियो में अंजनि धवन, पलक तिवारी और भी कई स्टारकिड्स नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो के चर्चा में आने की वजह सुहाना और अगसत्य बनें.
ऐसे उड़ी अफेयर की खबरें
दोनों रूमर्ड कपल को एक बार फिर साथ देख लोगों का कहना है कि वह जल्द किंग खान के घर शहनाई बजने वाली हैं. उनकी बेटी इसी एक्टर के साथ सात फेरे लेंगी. सुहाना खान को वीडियो में देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो बवाल मचा रहा है. बता दें कि अगस्त्य और सुहाना दोनों ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था, और उसी वक्त से उनके कथित अफेयर की खबरें हैं. कुछ महीने पहले ही अगस्त्य और सुहाना लंदन के एक नाइट क्लब में भी साथ नजर आए थे, जिससे उनके कथित रोमांस की खबरों ने और आग पकड़ ली थी. हालांकि, फिलहाल इन खबरों पर अब तक अगस्त्य और सुहाना ने रिएक्ट कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.