'विच हंट करने चले थे', रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं दीया मिर्जा और सोनी राजदान, एक्ट्रेस से माफी मांगने की लगाई गुहार

Dia Mirza and soni razdan on rhea: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइल को हाल ही में सीबीआई ने क्लोज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को इस मामले से क्लीन चिट दे दी है. इसी बीच अब इसपर दीया मिर्जा ने रिया को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

Dia Mirza and soni razdan on rhea: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइल को हाल ही में सीबीआई ने क्लोज करते हुए एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को इस मामले से क्लीन चिट दे दी है. इसी बीच अब इसपर दीया मिर्जा ने रिया को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-24-Mar-2025-01-42-PM-935

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आईं दीया मिर्जा और सोनी राजदान

Dia Mirza and soni razdan on rhea: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के 5 साल तक छानबीन करने के बाद बीते दिनों सीबीआई (CBI) ने उनकी मौत को पूरी तरह से सुसाइड करार देते हुए अब उनके मामले को बंद कर दिया है. जांच एजेंसी ने बताया कि 2020 में 34 साल की उम्र में सुशांत की मौत में किसी भी तरह की साजिश या अपराध के सबूत नहीं मिले हैं. जिसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और उनके पिता जिन्हें इस मामले में आरोपी माना गया था, उन्हें क्लीन चिट के साथ बाइज्जत बरी कर दिया है. 

Advertisment

रिया को मिली क्लीन चिट

आपको याद दिला दें कि इस केस में रिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगे थे. रिया और उनके भाई को सुशांत से जुड़े ड्रग केस में जेल भी जाना पड़ा था. रिया को इस दौरान मीडिया ट्रायल का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में अब रिया को इस मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद से ही उनके चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं. तो वहीं कई सेलेब्स ने रिया के सपोर्ट में आवाज उठाई है.इसमें एक नाम दीया मिर्जा का भी है. 

दीया मिर्जा ने रिया के लिए उठाई आवाज

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने हाल ही में रिया को क्लीन चिट मिलने के बाद इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने रिया को इंसाफ मिलने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर कुछ ऐसा लिखा है, जिसकी वजह से खलबली मच गई है. अब दीया का ये पोस्ट इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है. आइए बताते हैं कि दीया ने अपने पोस्ट में आखिर लिखा क्या है. 

मीडिया से कही ये बात

दरअसल, दीया ने अपने पोस्ट में मीडिया में सवाल किया कि क्या वह रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से माफ़ी मांगने की दया करेगी. दीया मिर्जा ने लिखा है कि 'मीडिया में कौन इतनी हिम्मत जुटा पाएगा कि रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांग सके? आप विच हंट करने चले थे. आपने सिर्फ़ टीआरपी के लिए उन्हें गहरी पीड़ा और उत्पीड़न दिया. उनका मेंटल हैरेसमेंट किया. कम से कम अब माफी तो मांगिए'. दीया का ये रिएक्शन इस वक्त खूब वायरल हो रहा है. 

MixCollage-24-Mar-2025-01-39-PM-156

सोनी राजदान भी बोलीं ये बात

वहीं दीया के अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है. सोनी राजदान ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'उस बेचारी लड़की को जेल में डालने और उसके सम्मान को नष्ट करने से पहले ये फैसला होना चाहिए था. यह कुछ और नहीं, बस एक मॉर्डन तरीके का विच हंट था.अब कौन इसकी कीमत चुकाएगा?'' फैंस ने भी रिया को सपोर्ट किया है.

ये भी पढ़ें- Kesari 2 Teaser: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी के साथ लौट रहे हैं अक्षय कुमार, जंग का दृश्य देख भर जाएंगी आंखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Soni Razdan Dia Mirza Rhea Chakraborty Case Rhea Chakraborty Controversy Alia Bhatt Mother Soni Razdan Rhea Chakraborty CBI Rhea chakrabort Dia mirza on Rhea chakraborty rhea chakraborty and sushant
      
Advertisment