Kesari 2 Teaser: जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी के साथ लौट रहे हैं अक्षय कुमार, जंग का दृश्य देख भर जाएंगी आंखें

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी 2' का टीजर रिलीज कर दिया गया जिसमें भारत के इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेजेडी जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में बताया गया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vfdefedfv

Kesari 2 Teaser Unveiled: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'केसरी 2' का टीजर रिलीज कर दिया है, जो साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है, फिल्म में उनके साथ रंगनाथन माधवन और अनन्या पांडे मुख्य किरदार के रूप में शामिल हैं, जो अप्रैल 18, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. आइए जानते हैं फिल्म का टीजर क्या कहानी बयां कर रहा है.

Advertisment

'केसरी 2' के टीजर के बारे में 

स्टार्टिंग शॉट के कुछ मिनट तक टीजर में ब्लैक स्क्रीन चलती रहती है जिसमें बैकग्राउंड में गोलियां चलने की आवाज के साथ साथ लोगों के चींखने की दर्द भरी पुकार सुनाई देती है जो बिना दिखाए भी भावुक करने के लिए काफी है. इसके बाद टीजर में एक नररातिओं आता है जिसमें बताया जाता है कि अंग्रेजों ने मात्र 30 सेकंड तक वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसाई थी, मगर 12 घंटे तक उन्हें वहीं रहने दिया था ताकि कोई भी जीवित ना बच सके और एक बच्चे का भयावह दृश्य सामने आता है जो लाशों के बीच बैठकर रो रहा होता है.

इसके बाद टीजर में अक्षय कुमार की झलक सामने आती है जो इस फिल्म में एडवोकेट की भूमिका में नजर आने वाले है जो ब्रिटिश सरकार के खिलाफ कोर्ट में इस मामले पर याचिका दायर करते हैं. इसके बाद आगे के ट्रेलर में कोर्ट के दृश्यों में दिखाया गया हैं जहां वो भारत के वजूद के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

फिल्म के टेक्निकल आस्पेक्ट्स के बारे में

इस फिल्म के टीजर से इतना साबित हो गया है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा में एक लैंडमार्क का काम कर सकती हैं जैसा विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' ने किया था. फिल्म को एक ओरिजिनल लुक देने की कोशिश की गई है जो बेहद सराहनीय है, इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर सीन्स में और जान डालने की कोशिश करता है जिसमें मेकर्स पूरी तरह से कामयाब हुए हैं. फिल्म की कलर ग्रेडिंग बेहद सरहानीय है जिसे शॉट के अनुसार ही सेलेक्ट किया गया है जैसा कि ट्रेलर में बखूबी देखा जा सकता है.

अक्षय कुमार का किरदार देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिरकार बॉलीवुड के खिलाड़ी को फाइनली एक कंटेंट ओरिएंटेड स्क्रिप्ट मिल गई है जिससे वो अपना पोटेंशियल अच्छे तौर पर स्क्रीन पर दर्शा कर अपना कमबैक सिद्ध कर सकते हैं.

फिल्म के बारे में 

ये फिल्म पुष्पा पलात और रघु पलात की पुस्तक 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सर सी शंकरन नायर की भूमिका में नजर आने वाले हैं जिन्होंने अप्रैल 13, 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद अंग्रेजी सरकार के खिलाफ एक अद्भुत जंग लड़ी थी, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को झकझोड़ कर रख दिया था.

 

 

Jallianwala Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें film Jallianwala Bagh jallianwala bagh amritsar latest news in Hindi jallianwala bagh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Actor Akshay Kumar akshay kesari Kesari 2 Teaser Kesari 2
      
Advertisment