शाहरुख खान की वाइफ गौरी वैंप की तरह होती थीं तैयार, वायरल वीडियो देख लोगों ने कर डाले ऐसे-ऐसे कमैंट्स

Gouri khan Old Video Viral: शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग उनके लुक पर धड़ाधड़ कमैंट्स कर रहे हैं.

Gouri khan Old Video Viral: शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख लोग उनके लुक पर धड़ाधड़ कमैंट्स कर रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan wife Gauri dress up like a vamp yujars troll her old look video viral......

Image Source Social Media

Gouri khan Old Video Viral: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. वहीं इनकी जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद आती है. अक्सर दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच किंग खान की पत्नी गौरी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को देख लोग उन्हें टीवी सीरियल की वैंप से कंपेयर भी कर रहे हैं. आइए हम आपको उनकी इस वीडियो के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

गौरी खान की पुरानी वीडियो हुई वायरल

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान 90 के दशक में अपनी खूबसूरती, हेयरस्टाइल और मेकअप के लिए जानी थीं. इस दौर में उनकी तुलना मेघना गुलज़ार और महिमा चौधरी जैसी कई एक्ट्रेस के साथ की जाती थी. जी हां, गौरी खान बॉलीवुड पार्टियां और अवार्ड्स फंक्शन में सबसे अच्छे तरीके से ड्रेसअप होकर जाती थीं. ऐसे में उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें गौरी अपने उसी अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वायरल हो रही वीडियो में गौरी साड़ी पहने लंबी बिंदी और सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं. उनकी ये वीडियो देखने के बाद लोग धड़ाधड़ कमैंट्स कर रहे हैं.

लोगों ने किए ये कमैंट्स

गौरी खान की वायरल हो रही वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'एकदम टीवी सीरियल 'कोमोलिका' जैसी नजर आ रही हैं'. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह वाकई बहुत क्लासी, खूबसूरत और एथनिक लग रही हैं.' इसके अलावा कुछ लोगों ने उनकी तुलना प्रियंका चोपड़ा से कर डाली. एक यूजर ने लिखा, 'यंग प्रियंका चोपड़ा की तरह लग रही हैं.'

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर हीमैन तक, भोजपुरी फिल्मों में अपनी देसी एक्टिंग से दिल जीत चुके हैं ये सितारें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news gauri khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें gauri khan family gauri khan shah rukh khan shahrukh khan wife Gauri khan photo Gauri Khan instagram Gauri Khan post gauri khan news Gauri Khan age Shahrukh Khan Wife Gauri Khan
      
Advertisment