Bollywood Stars Worked in Bhojpuri Cinema: मनोरंजन जगत में अब लोग केवल हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रह गए है. लोगों को साउथ से लेकर पंजाबी, भोजपुरी सिनेमा की फिल्में देखना भी काफी पसंद है. लेकिन आज हम भोजपुरी सिनेमा की बात करे जा रहे हैं. इस इंडस्ट्री में केवल भोजपुरी सितारों ने ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी टॉप कलाकार ने अपनी देसी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. चलिए देखते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/uSPM6KZoc0ZDDIiTeffn.jpg)
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है. बिग बी ने एक नहीं बल्कि तीन भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वे 'गंगा, 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
हेमा मालिनी (Hema Malini)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/qOdAeZrcp7DdQ3kTFjgW.jpg)
हेमा मालिनी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म में काम किया था. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाया था.
धर्मेंद्र (Dharmendra)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/e5Awow8jzcxn1O0Z4Wp3.jpg)
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने देसी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उन्होंने, 'दुश्मन का खून पानी है', देश परदेश, 'इंसाफ की देवी', 'दरिया दिल', जैसी फिल्मों में देखा गया है.
अजय देवगन (Ajay Devgn)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/IYuOcbdbuWSEa9oUzdzC.jpg)
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें साल 2006 में आई फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में देखा गया था.
भाग्यश्री (Bhagyashree)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/d7hgXO1mksSoa9rBFVHj.jpg)
'मैंने प्यार किया' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री भी भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. उन्होंने ‘जनम-जनम के साथ’, ‘एक चुम्मा दे दा राजाजी’ और देवा में देखा जा चुका है.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/zG6E6iCnVGOEJJUCxMH8.jpg)
मिथुन चक्रवर्ती ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'सौतेले भाई', 'हम ही बनी मुखिया' और 'भोले शंकर' में लीड रोल निभाया है.
भूमिका चावला (Bhumika Chawla)
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/nbYGFoUh94gYdSWyOyXj.jpg)
सलमान खान की मूवी 'तेरे नाम' की एक्ट्रेस भूमिका चावला ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया. इन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में देखा गया था.
ये भी पढ़ें- सात साल बाद ताहिरा कश्यप को फिर हुआ कैंसर, बोलीं 'यह मेरा राउंड-2'