बॉलीवुड के शहंशाह से लेकर हीमैन तक, भोजपुरी फिल्मों में अपनी देसी एक्टिंग से दिल जीत चुके हैं ये सितारें

Bollywood Stars Worked in Bhojpuri Cinema: भोजपुरी सिनेमा में बॉलीवुड के भी टॉप कलाकार ने अपनी देसी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. चलिए देखते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
amitabh dharmendra

Bollywood Stars Worked in Bhojpuri Cinema: मनोरंजन जगत में अब लोग केवल हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रह गए है. लोगों को साउथ से लेकर पंजाबी, भोजपुरी सिनेमा की फिल्में देखना भी काफी पसंद है. लेकिन आज हम भोजपुरी सिनेमा की बात करे जा रहे हैं. इस इंडस्ट्री में केवल भोजपुरी सितारों ने ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के भी टॉप कलाकार ने अपनी देसी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. चलिए देखते हैं, इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.

Advertisment

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

amitabh b (2)aa

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का है. बिग बी ने एक नहीं बल्कि तीन भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वे 'गंगा, 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

हेमा मालिनी (Hema Malini)

hema m

हेमा मालिनी ने भी  अमिताभ बच्चन के साथ भोजपुरी फिल्म में काम किया था. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की पत्नी का रोल निभाया था.

धर्मेंद्र (Dharmendra)

dharamो

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने भी कई भोजपुरी फिल्मों में अपने देसी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. उन्होंने, 'दुश्मन का खून पानी है', देश परदेश, 'इंसाफ की देवी', 'दरिया दिल', जैसी फिल्मों में देखा गया है.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

ajayो

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें साल 2006 में आई फिल्म 'धरती कहे पुकार के' में पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में देखा गया था.

भाग्यश्री (Bhagyashree)

bhagyashreeो

'मैंने प्यार किया' से मशहूर हुईं एक्ट्रेस भाग्यश्री  भी भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी हैं. उन्होंने ‘जनम-जनम के साथ’, ‘एक चुम्मा दे दा राजाजी’ और देवा में देखा जा चुका है.

 मिथुन चक्रवर्ती (Mithun)

mithunो

मिथुन चक्रवर्ती ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'सौतेले भाई', 'हम ही बनी मुखिया' और 'भोले शंकर' में लीड रोल निभाया है.

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

bhumika

सलमान खान की मूवी 'तेरे नाम' की एक्ट्रेस भूमिका चावला ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम किया. इन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘गंगोत्री’ में देखा गया था.

ये भी पढ़ें- सात साल बाद ताहिरा कश्यप को फिर हुआ कैंसर, बोलीं 'यह मेरा राउंड-2'

bhojpuri film Amitabh Bachchan Dharmendra Hema Malini mithun Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment