/newsnation/media/media_files/2025/06/11/hTqBueoI0YSWlT8HqZbA.jpg)
Gayatri Joshi Luxurious House: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ फिल्मों में एक मौका पाने के लिए एक्टर्स तरसते हैं. शाहरुख के साथ डेब्यू करने वाली हीरोइनों अक्सर चमक जाती है. फिर चाहे वो अनुष्का शर्मा हों, या फिर दीपिका पादुकोण. ऐसी ही एक और एक्ट्रेस थी, जिसे पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के साथ रोमांस करने का मौका मिला था. ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद भी आई थी. लेकिन फिर ये हसीना इंडस्ट्री छोड़कर चले गई. वहीं, अब ये एक लग्जरी लाइफ जीती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने 400 करोड़ के आलीशान घर की झलक दिखाई है.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, साल 2004 में शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश में नजर आई गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) की. एक्ट्रेस को उनकी अपनी पहली फिल्म के लिए खूब सराहना मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी और 2005 में ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मालिक विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) से शादी कर ली थी. अब हसीना ने अपने पति के साथ मुंबई के वर्ली में स्थित थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर के 45वें फ्लोर पर रहती है. एक्ट्रेस का ये आलीशान घर 16,000 वर्ग फुट पर बना है, जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये है. जिसकी झलक उन्होंने पहली बार दिखाई. गायत्री ने इस घर के बारे में कहा- 'डिजाइन मेरे लिए कहानी कहने जैसा है. हमने इस घर को प्यार और बारीकी से बनाया है.'
घर का कोना-कोना है शानदार
गायत्री के घर (Gayatri Joshi Home Tour) में पांच बेडरूम और सात बाथरूम हैं. घर के डिजाइन को भारतीय सामग्री और यूरोपीय स्टाइल का टच दिया गया है. घर का लिविंग रूम बेहद शानदार है, जिसमें लाइट कलर का सोफा लगाया गया है औरदीवार में वुडन वर्क किया गया है. घर में दो जगह से एंट्री होत है, जिसमें से एक में बड़ी से पेंटिंग लगाई गई है. घर के दरवाजे भी बेहद यूनिक है, जिसमें ब्रास का टच दिया गया है. घर में डाइनिंग एरिया से लेकर बार, स्विमिंग पूल, गार्डन हर एक चीज बेहद शानदार है. अगर आप घर का कोना-कोना देखेंगे तो नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. बता दें, गायत्री अपने पति विकाश के साथ ओबेरॉय रियल्टी में क्रिएटिव पार्टनर बन गई है. विकाश ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और एमडी हैं, जिनकी नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें- गोविंदा के लिए बेहद पजेसिव है पत्नी सुनीता, बोलीं- 'मैं डर वाले शाहरुख खान जैसी हूं, शेयर नहीं कर सकती'