/newsnation/media/media_files/2025/05/07/J8HkvWN0JUGImOFlzEy2.jpg)
Bollywood Film Related to Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान और पीओके में
9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. इस एयर स्ट्राइक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. पूरा देश इस हमले के बाद खुशी मना रहा है. बॉलीवुड सितारें भी जय हिंद के नारे लगा रहे हैं. इस बीच अब चर्चा होने लगी है कि जल्द ही इस पर फिल्म बन सकती है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड में एक ऐसी फिल्म बनी थी, जिसकी कहानी पहलगाम में हुए हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' स्ट्राइक से कही हद तक मिलती है. चलिए जानते हैं इसके बारे में-
क्या है इस फिल्म का नाम?
हम बात कर रहे हैं, साल 1996 में आई श्रीदेवी (Sri Devi) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म आर्मी की. इस फिल्म में कहने को तो चार या पांच हीरो थे लेकिन लीड रोल में श्रीदेवी ही थीं. जिनके इर्द गिर्द फिल्म की पूरी कहानी घूमती है. फिल्म में शाहरुख खान ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया था, जिसकी नई-नई शादी हुई होती है और वो एक गैंगस्टर का सफाया करने के मिशन पर जाता है. लेकिन गैंगस्टर शाहरुख को मार देता है. फिल्म में श्रीदेवी ने शाहरुख खान की पत्नी का रोल निभाया है.
ऐसे लिया पति की मौत का बदला
फिल्म में श्रीदेवी अपने सिंदूर की मौत का बदला लेने के लिए कुछ कैदियों को जेल से छुड़वाती है और फिर उन्हें आर्मी के लिए तैयार करती है. अंत में वो इस गैंगस्टर को मारकर पति की मौत का बदला ले लेती है. हालांकि फिल्म की कहानी पहलगाम में हुए आतंकी हमले से अलग है लेकिन जिस तरह से नई नवेली दुल्हन का सुहाग चले जाता है कुछ ऐसा ही हमे पहलगनमा हमले में देखने को मिला था. यहां आतंकियों ने जिन मासूम लोगों को मारा था, उनमें से कुछ ऐसे भी थे, जिनकी नई-नई शादी हुई थी. वहीं, अब भारतीय सेना ने इसका बदला ले लिया है.
ये भी पढ़ें- 'Operation Sindoor' का बॉलीवुड में बनी दो 'सिंदूर' फिल्मों से क्या है कनेक्शन?