'Operation Sindoor' का बॉलीवुड में बनी दो 'सिंदूर' फिल्मों से क्या है कनेक्शन?

Operation Sindoor Connect Bollywood Movie: क्या आपको पता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सिंदूर क्यों रखा गया. वहीं, बॉलीवुड में बनी फिल्मों का इससे क्या कनेक्शन है चलिए जानते हैं.

Operation Sindoor Connect Bollywood Movie: क्या आपको पता है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सिंदूर क्यों रखा गया. वहीं, बॉलीवुड में बनी फिल्मों का इससे क्या कनेक्शन है चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
sindoor movie

Bollywood Movie Sindoor

Operation Sindoor Connect Bollywood Movie: भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइल अटैक किया और पहलगाम में हुए हमले का बदला ले लिया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है. इस अभियान को  'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. जिसे सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर किया है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसका नाम सिंदूर क्यों रखा गया, वहीं, बॉलीवुड में बनी फिल्मों का इससे क्या कनेक्शन है चलिए जानते हैं. 

Advertisment

क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर नाम?

भारत सरकार ने पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर किए हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम इसलिए चुना, ताकि ये उस दर्द को दर्शा सके जो  महिलाओं को तब हुआ जब पहलगाम हमले में उनके पति को मार दिया गया और उनसे उनका सिंदूर छिन लिया गया. इसी  सिंदूर का बदला लेने के लिए इसका नाम  'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया. ऐसे में कुछ लोग इसे बॉलीवुड में सिंदूर नाम से बनी दो फिल्मों से भी जोड़कर देख रहे हैं. क्योंकि बॉलीवुड में 'सिंदूर' नाम की कई फिल्में बनी हैं, जो अक्सर हिंदू महिलाओं के विवाह और प्रेम के प्रतीक के रूप में सिंदूर के महत्व पर दिखाई गई हैं. 

कौन सी है ये फिल्में

बॉलीवुड की सिंदूर फिल्मों की बात करें तो पहली फिल्म, सिंदूर (Sindoor), 1947 में रिलीज हुई थी और यह एक  सामाजिक कहानी थी. निर्देश किशोर साहू की ये फिल्म विधवा के पुनर्विवाह के मुद्दे पर आधारित थी. इसकी कहानी विवादास्पद और क्रांतिकारी दोनों से जुड़ी थी. इस फिल्म में किशोर साहू ने ही लीड रोल निभाया था और उनके साथ एक्ट्रेस शमीम बानो नजर आईं थी. 

इसके अलावा साल 1987 में दूसरी सिंदूक फिल्म रिलीज हुई थी. जिसमें शशि कपूर, जया प्रदा, गोविंदा और नीलम कोठारी जैसे कई स्टार्स नजर आए थे. ये तमिल फिल्म उन्नाई नान शांतिथेन का हिंदी रीमेक थी. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था और  ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. फिल्म की कहानी काफी इमोशनल थी जिसमें महिला को अपने हक के लिए लड़ते हुए दिखया गया था. लेकिन आपको बता दें, बॉलीवुड की 'सिंदूर' फिल्मों में सुहाग और प्रेम का प्रतीक सिंदूर दिखाया गया है, जबकि 'ऑपरेशन सिंदूर' भारत द्वारा पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ढांचे के खिलाफ एक सैन्य कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इन सेलेब्स ने किया पोस्ट

'उरी' से 'द गाजी अटैक' तक, भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनी हैं ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi surgical strike Sindoor jaish e mohammad मनोरंजन न्यूज़ Pahalgam Attack Operation Sindoor pulwama attack terror
      
Advertisment