'उरी' से 'द गाजी अटैक' तक, भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर बनी हैं ये फिल्में, इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें

Bollywood Film Based on India-Pakistan War: 'ओपेरेशन सिंदूर' की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्मों के बारे में और इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.

Bollywood Film Based on India-Pakistan War: 'ओपेरेशन सिंदूर' की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं, भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्मों के बारे में और इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
films uri

Image Source- Social Media

Bollywood Film Based on India-Pakistan War: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए पाकिस्तानी आतंकी हमले का बदला ले लिया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. वहीं, अब जल्द ही इस युद्ध की कहानी हम बड़े पर्दे पर देख सकते हैं. बता दें, बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने हमेशा ही पाकिस्तानियों की  कायरता और भारत के जवाबी हमले को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. ऐसे में 'ओपेरेशन सिंदूर' की चर्चा के बीच चलिए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल है और इन्हें ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.

Advertisment

1. भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)

अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा  की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म है, जिसमें IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की सच्ची कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में 300 ग्रामीण महिलाओं की मदद से बमबारी वाली हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण किया गया. इस फिल्म को आप जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं. 

2.  उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

साल 2019 में आई विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की प्रतिक्रिया पर बनाई गई है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ एक साहसी सीमा पार सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी. यहीं कहानी फिल्म में दिखाई गई है, कि कैसे भारत के जवान एक मिशन को अंजाम देते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं.

3. द गाजी अटैक (The Gazi Attack)

साल 2017 में आई फिल्म 'द गाजी अटैक' भारत और पाकिस्तान के बीच हुए  पहले अंडरवाटर सबमरीन ऑपरेशन की कहानी है. दरअसल, नौसेना के आईएनएस राजपूत पनडुब्बी ने पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी को बर्बाद कर दिया था. इसी सच्ची घटना पर फिल्म  'द गाजी अटैक' बनी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म में राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, अतुल कुलकर्णी, केके मेनन जैसे स्टार्स ने काम किया है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

4. बॉर्डर  (Border)

 सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्म  'बॉर्डर' भी भारत पाक के बीच हुए युद्ध की कहानी है. ये फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक के युद्ध की कहानी है. फिल्म को बनने में 2 साल का समय लगा था और दर्शकों ने इसे खूब पसंद भी किया था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

5. स्काई फ़ोर्स (Sky Force)

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फॉर्स 1965 में भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई पहली एयर स्ट्राइक की कहानी है. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है. फिल्म का दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर इन सेलेब्स ने किया पोस्ट

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Bhuj surgical strike Sky Force Raazi jaish e mohammad Border Film Uri The Surgical Strike The Ghazi Attack मनोरंजन न्यूज़ Pahalgam Attack Operation Sindoor pulwama attack terror
      
Advertisment