Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan डायरेक्शन में कर रहे डेब्यू , Bads Of Bollywood का पहला वीडियो हुआ आउट

Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला वीडियो सामने आ चुका है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

Bads of Bollywood: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का पहला वीडियो सामने आ चुका है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan son Aryan Khan series Bads Of Bollywood first video out

Bads of Bollywood

Bads of Bollywood: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अब फिल्म इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर कदम रखने जा रहे हैं. जी हां, वो वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा थी और ऐसे में अब आखिरकार 17 अगस्त को इस मच अवेटेड सीरीज की पहली झलक सामने आ गई है.

Advertisment

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस टीजर वीडियो में आर्यन खान का स्टाइलिश और दमदार लुक देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया है.

टीजर में क्या है खास?

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स इंडिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ज्यादा हो गया? आदत डाल लो. 'The Badsh of  Bollywood' प्रीव्यू 20 अगस्त को आ रहा है.' ये अनाउंसमेंट करते ही फैंस सीरीज को लेकर और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

शाहरुख खान करेंगे स्पेशल कैमियो

वहीं आर्यन खान की इस वेब सीरीज को गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इसके साथ ही खास बात ये है कि इस सीरीज में शाहरुख खान भी एक खास कैमियो में नजर आने वाले हैं. हाल ही में शाहरुख ने अपने ‘#AskSRK’ सेशन में इस बात की पुष्टि की थी. 

उन्होंने बताया था कि शो की पहली झलक 17 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें उनके कई करीबी दोस्त भी नजर आएंगे. जब एक फैन ने पूछा कि क्या वो खुद भी इस सीरीज में हैं, तो शाहरुख ने जवाब दिया, 'मैं तो हूं ही… हक से.'

20 अगस्त को आएगा प्रीव्यू

आपको बता दें कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ऑफिशियल प्रीव्यू 20 अगस्त 2025 को रिलीज होगा. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. शाहरुख का कैमियो, इंडस्ट्री के बड़े नामों की झलक और आर्यन का निर्देशन- इन सभी वजहों से ये सीरीज रिलीज से पहले ही चर्चा का विषय बन गई है.

ये भी पढ़ें: कभी स्नेक वेनम केस तो कभी नस्लवादी टिप्पणी, अब तक इन विवादों में घिर चुके हैं Elvish Yadav

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news Aryan Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें aryan khan netflix show the bads of bollywood Bads of Bollywood
Advertisment