Holi video: शाहरुख-गौरी की हुड़दंग वाली होली का वीडियो वायरल, टंकी में डूब-डूबकर दोनों ने खूब मनाया था जश्न

Shahrukh-Gauri Holi video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान और गौरी खान जमकर होली खेलते हुए और फिर डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान शाहरुख गौरी को उठाकर पानी की टंकी में भी फेंकते नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-13T140335.488

शाहरुख-गौरी की मस्ती वाली होली

Shahrukh-Gauri Holi video: होली का त्योहार आते ही हर ओर रंगों की धूम देखने को मिलती है. आम हो या खास सभी इस त्योहार को बड़े जोश और उमंग के साथ मनाते हैं. वहीं सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. सोशल मीडिया पर हर साल सेलेब्स की होली मनाते हुए फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं, जिनमें वो अपने दोस्तों और करीबियों के साथ होली का जश्न मनाते नजर आते हैं. इसी बीच अब हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गौरी के साथ  जमकर होली खेलते हुए और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

शाहरुख-गौरी की मस्ती वाली होली

भले ही मौजूदा समय में स्टार्स सादगी से होली मनाते हैं, लेकिन एक समय था जब सेलेब्स भी आम लोगों की तरह रंगों में रंगे दिखते थे. पानी में एक-दूसरे को फेंकते थे. ये वायरल वीडियो इस बात का सबूत है, जिसमें शाहरुख और गौरी भी रंगों में रंगे दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख और गौरी की ये होली सेलिब्रेशन वाली वीडियो साल 2000 की है, जब सुभाष घई ने अपने घर पर पार्टी रखी थी.इस दौरान वहां सतीश कौशिक और चंकी पांडे,  माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इस पार्टी की पूरी लाइमलाइट शाहरुख और गौरी ने लूट ली. 

दोनों ने किया रोमांटिक डांस

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शाहरुख रंगीन पानी की टंकी में खूब हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह गोरी खान को भी जबरन पानी में धकेल देते हैं और उनके उपर पानी डालने लगते हैं. इस दौरान गौरी स्कर्ट में नजर आ रही हैं, जो काफी दुबली-पतली दिख रही हैं.

वहीं वीडियो में आप आगे देखेंगे कि शाहरुख फिर गौरी को गोद में उठाकर बाहर निकालते हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस करते हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ ऐसे मस्ती में चूर हैं जैसे वहां पार्टी में और कोई भी न हो. शाहरुख खान और गौरी के इस वीडियो को हर होली पर फैन्स जरूर याद करते हैं.  

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने मीडिया के साथ यूं सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, सरेआम प्यार लुटाते नजर आए रणबीर

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news gauri khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें holi shah rukh and gauri khan holi party shah rukh gauri khan throwback video
      
      
Advertisment