आलिया भट्ट ने मीडिया के साथ यूं सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, सरेआम प्यार लुटाते नजर आए रणबीर

Alia Bhatt Pre-Birthday Celebration: आलिया ने 13 मार्च को मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर भी नजर आए.

Alia Bhatt Pre-Birthday Celebration: आलिया ने 13 मार्च को मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर भी नजर आए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Alia Bhatt (1)

Image-Instant Bollywood Instagram

Alia Bhatt Pre-Birthday Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हसीना का नाम टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. कभी अपने स्टाइलिश अंदाज तो कभी अपनी सादगी से आलिया फैंस को दीवाना बना लेती हैं. अब, 15 मार्च को आलिया अपना 32वां बर्थडे मनाएंगी. लेकिन इससे पहले उन्होंने 13 मार्च को मीडिया के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया. इसमें उनके साथ पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी नजर आए. इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया के साथ केक कटिंग की और उनसे बातचीत भी की.

आलिया का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन

Advertisment

आलिया ने पति रणबीर के साथ मिलकर अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया.एक्ट्रेस के बर्थडे में अभी 1 दिन बचा है लेकिन उन्होंने  पैप्स के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन (Alia Bhatt Pre-Birthday Celebration) रखा और केक कट किया. इस दौरान आलिया सादा सा कुर्ता पहने नजर आईं. कपूर खानदान की बहू का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

वहीं, एक्ट्रेस में माथे पर बिंदी लगाई थी और नो-मेकअप लुक रखा था. वहीं रणबीर ऑल वाइट लुक में दिखे. एक्टर ने सफेद शर्ट के साथ सफेद पैंट और मैचिंग जूते पहने थे. इसके साथ ही एक्टर ने काला चश्मा लगाया था.

रणबीर ने आलिया पर लुटाया प्यार

प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान रणबीर पत्नी आलिया पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए. एक्टर ने हसीना के माथे पर किस किया उन्हें गले भी लगाया. वहीं, रणबीर इस दौरान आलिया के साथ नोक-झोंक करते नजर आएं. एक्टर ने केक खिलाने के बहाने  मस्ती करते हुए एक्ट्रेस के नाक में केक लगा दिया.

ये देख वहां मौजूद मीडिया वाले हंसने लगे. वहीं, इसके बाद कपल आलिबाग के लिए रवाना हो गए. जहां, वे होली के साथ-साथ एक्ट्रेस का बर्थडे भी मनाएंगे. इस दौरान कपल के साथ राहा (Raha Kapoor) नजर नहीं आईं. कपल ने बेटी के लाइमलाइट से दूर रखने साथ ही उसकी फोटो न खींचने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- 

मशहूर तवायफ थीं एक्ट्रेस की मां, कर्ज चुकाने के लिए बेटी से करवाया फिल्मों में काम, जो बनीं बॉलीवुड की सुपरस्टार

राज कपूर की वो रंगीन होली जिसमें स्टार्स से लेकर किन्नर तक होते थे शामिल, रणबीर ने बताया इस वजह से बंद कर दिया सेलिब्रेशन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt latest entertainment news latest news in Hindi Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Alia Bhatt Birthday Alia Bhatt Birthday Party मनोरंजन न्यूज
Advertisment