राज कपूर की वो रंगीन होली जिसमें स्टार्स से लेकर किन्नर तक होते थे शामिल, रणबीर ने बताया इस वजह से बंद कर दिया सेलिब्रेशन
Ranbir Kapoor On Raj Kapoor Holi Parties: एक दौर था जब राज कपूर ग्रैंड होली पार्टी होस्ट किया करते थे. उनकी पार्टी में सभी दिग्गज सितारे जुटते थे. वहीं अपनी होली पार्टी में वह ट्रांसजेंडर्स को भी बुलाते थे. लेकिन फिर इस वजह से ये पार्टी बंद करनी पड़ी.
Ranbir Kapoor On Raj Kapoor Holi Parties: फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान की चर्चा सबसे ज्यादा चलती है. इस परिवार ने बेहतरीन अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता दिए हैं. लेकिन कपूर खानदान के बेटे राज कपूर जो कि बॉलीवुड में शोमैन के नाम से मशहूर हैं उनके नाम अनेक सफलता दर्ज है. आलम यह है कि फैंस अब भी मानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में राज कपूर से बेहतर दूसरा कोई और शख्स नहीं है, जिसे इस खिताब से नवाजा जाए. दरअसल, राज कपूर ऐसे फिल्म निर्माता थे, जिनकी मूवीज हमेशा समय से चार कदम आगे की होती थीं.
Advertisment
राज कपूर करते थे शानदार होली पार्टी होस्ट
राज कपूर को बॉलीवुड में शानदार होली पार्टी करने के लिए भी याद किया जाता है. राज कपूर से पहले आर के स्टूडियो में होली मनाने का चलन उनके पिता पृथ्वीराज कपूर ने शुरू किया था. वे जमकर होली का त्योहार मनाते थे और उनके जाने के बाद राज कपूर ने ये जिम्मेदारी संभाली.राज कपूर ने कई सालों तक आरके स्टूडियो में ग्रैंड पार्टी होस्ट किया, जिसमें हिंदी सिनेमा के बड़े से बड़े सेलेब्स शामिल होते थे.अपनी होली पार्टी में वह ट्रांसजेंडर्स को भी बुलाते थे. वह पार्टी में ट्रांसजेंडर्स के सामने अपनी फिल्मों के गाने बजाते और उनसे फीडबैक लेते थे.
रणबीर कपूर को इस पार्टी में जाने से लगता था डर
हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर के पोते रणबीर कपूर को उनकी होली पार्टी में जाने से डर लगता था. इस बात का खुलासा खुद रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. दादा राज कपूर की 100वीं बर्थडे पार्टी से पहले रणबीर कपूर ने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्ममेकर राहुल रवैल से बात करते हुए आरके स्टूडियोज की पार्टी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि- 'मैं बहुत छोटा था इसलिए मेरे लिए यह बहुत डरावना माहौल था. सभी काले और दूसरे रंगों में रंगे हुए थे. सबको ऐसे ट्रक में फेंका जा रहा था. मुझे लगता है कि आपकी यादें बेहतर होंगी... आप सही थे, सब काले नीले पीले होते थे. यह एक दिन का जश्न हुआ करता था, जिसमें कभी-कभार नापसंदगी के बावजूद सबको शामिल होना पड़ता है.
इस वजह से बंद करनी पड़ी होली पार्टी
वहीं इस दौरान रणबीर कपूर ने ये भी खुलासा किया कि ये होली पार्टी यूनिटी को भी दिखाती थी, क्योंकि इस पार्टी में न केवल बॉलीवुड के दिग्गज शामिल होते थे, बल्कि कैमरामैन और प्रोडक्शन कर्मियों सहित अन्य क्रू सदस्य भी शामिल होते थे और वे सभी एक साथ जश्न मनाते थे. हालांकि धीरे-धीरे, ये पार्टियां बंद हो गईं. क्योंकि वहां बहुत ज़्यादा भीड़ होने लगी थी. यह असहनीय हो गया था क्योंकि कोई भी व्यक्ति अंदर चला आता था.