केएल राहुल प्रेग्नेंट वाइफ अथिया शेट्टी संग हुए रोमांटिक, सुनिल शेट्टी ने बेटी-दामाद की कोजी तस्वीरों को देख यूं किया रिएक्ट

Athiya Shetty poses romantically with KL Rahul: एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द मां बनने वाली हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पति केएल राहुल संग कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Athiya Shetty poses romantically with KL Rahul: एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी जल्द मां बनने वाली हैं. इसी बीच उन्होंने अपने पति केएल राहुल संग कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-13-Mar-2025-10-02-AM-6595

केएल राहुल-अथिया हुए रोमांटिक

Athiya Shetty poses romantically with KL Rahul: सुनील शेट्टी की बेटी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपने पति केएल राहुल संग रोमांटिक होती और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. 

केएल राहुल-अथिया हुए रोमांटिक

Advertisment

पहली तस्वीर में होने वाली मां एक सोफे पर बैठी हुई है और केएल राहुल उनकी गोद में लेटे हुए हैं. वहीं एक तस्वीर में केएल राहुल और अथिया सोफा पर एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर बैठे नजर आ रहे हैं.इस दौरान दोनों के चेहरे पर मां-पापा बनने की खुशी साफतौर पर झलक रही है.अथिया ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर पत्नी के बेबी बंप को सहलाते भी नजर आ रहे हैं. तो वहीं अथिया कभी उनका हाथ थामे तो कभी उनके कंधे पर अपना सिर रखकर पोज देती नजर आ रही हैं.

MixCollage-13-Mar-2025-10-04-AM-9762

अथिया ने खुलकर किया बेबी बंप फ्लॉन्ट

कुछ तस्वीरों में अथिया खुलकर अपने बेबी बंप को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एक तस्वीर मे आप देख सकते हैं कि अथिया एक सफेद टी-शर्ट और बिना बटन वाली डेनिम जींस में अपने बेबी बंप को दिखाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा अथिया शेट्टी कुछ तस्वीरों में पार्क में अलग-अलग अंदाज में पोज देकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. अथिया ने अपनी शानदार मैटरनिटी फोटो शूट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ओह, बेबी."

MixCollage-13-Mar-2025-10-05-AM-9538

सुनिल शेट्टी ने किया यूं रिएक्ट

राहुल और अथिया की ये तस्वीरें देख फैंस से लेकर सेलेब्स तक दुआएं दे रहे हैं. अथिया के पिता सुनील शेट्टी ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर की हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने हार्ट और बेबी इमोजी कमेंट में शेयर किया. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा, टू स्वीट या और ढेर सारी रेड हार्ट इमोजी शेयर की. बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में हुई थी. दोनों ने ऐलान किया था कि 2025 में उनका पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. दोनों जल्द पेरेंट्स बनेंगे.

ये भी पढ़ें- सलमान-शाहरुख ने की आमिर खान से मुलाकात, बिल्डिंग में तैनात दिखी हाई सिक्योरिटी, क्या हो रही एक्टर के 60वें बर्थडे के जश्न की तैयारी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi kl-rahul latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Athiya Shetty Athiya Shetty and KL Rahul athiya shetty and kl rahul marraige Athiya Shetty Baby Bump video Athiya shetty baby bump ,Athiya Shetty maternity shoot
Advertisment