पहलगाम हमले पर शाहरुख-सलमान ने जताई गहरी चिंता, तो आमिर खान ने कही ये बात

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan on Pahalgam Terror attack said It is difficult to express grief and anger in words........

Shahrukh Khan On Pahalgam Terror attack

Shahrukh Khan On Pahalgam Terror attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले से हर कोई बेहद दुखी है. इस घटना के बाद देश के हर नागरिक की आंखें नम हो गई हैं. इस दिल दहलाने वाली घटना ने हर इंसान में आक्रोश पैदा कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ही आम जनता से लेकर सेलेब्स भी इसपर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने भी इस घटना पर एक पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. आइए आपको बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा?

Advertisment

शाहरुख खान ने पहलगाम हमले पर दिया ये रिएक्शन

आपको बता दें, जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी घटना पर शाहरुख खान ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा, 'पहलगाम में हुई हिंसा के विश्वासघात और अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.'

 

सलमान खान ने भी जाहिर किया अपना गुस्सा

इसके अलावा, सलमान खान ने भी इस आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ' कश्मीर, धरती का स्वर्ग नर्क में बदलता जा रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है'.

आमिर खान ने कड़े शब्दों में की निंदा

दूसरी तरफ आमिर खान की टीम की तरफ से भी ट्वीट किया गया है. बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक्स पर लिखा, 'हम पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले से बहुत स्तब्ध और दुखी हैं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोगों को दुख और पीड़ा हुई. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें: 'आतंकी इस्लामिक ही क्यों होते हैं?', मुसलमान से शादी करने वाली हिंदू एक्ट्रेस ने किया ये सवाल, तो भड़के लोग, बोले- 'अपने पति से पूछो '

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan shahrukh khan latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें terror attack aaamir khan news Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Shahrukh Khan on Pahalgam Terror attack
      
Advertisment