'आतंकी इस्लामिक ही क्यों होते हैं?', मुसलमान से शादी करने वाली हिंदू एक्ट्रेस ने किया ये सवाल, तो भड़के लोग, बोले- 'अपने पति से पूछो '

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इसी बीच मुसलमान से शादी करने वाली एक हिंदू एक्ट्रेस ने इसपर सवाल उठाया है कि आखिर 'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?'

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इसी बीच मुसलमान से शादी करने वाली एक हिंदू एक्ट्रेस ने इसपर सवाल उठाया है कि आखिर 'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?'

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-23T142517.338

आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहला हुआ है. यह हमला इतना भयावह था कि उसने हर संवेदनशील दिल को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों ने यहां निर्दोष और निहत्थे  सैलानियों पर नृशंसता की सारी सीमाएं पार करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हमले को लेकर पूरा देश गुस्से में है. इसी बीच अब हाल ही में मुसलमान शख्स से शादी करने वाली एक हिंदू एक्ट्रेस ने इसपर सवाल उठाया है कि आखिर 'आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

ये सवाल पूछने वाली हैं टीवी की गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी, जिन्होंने शहनवाज शेख से शादी की है. देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं, जहां वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में  हुए आतंकी हमले को लेकर भी एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा सवाल भी पूछ डाला है जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं?

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने X पर कैंडल मार्च की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है-  'ये वो सब तो ठीक है. पर जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, बिना लोकल की मदद के ऐसे आतंकी हमले संभव नहीं हो पाते...कश्मीरी पंडितों के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था. तो शांति से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ. नफरत तो नफरत...जो समझना है समझे. लेकिन ये सारे आतंकी और आतंकी हमले इस्लामिक ही क्यों होते हैं? क्या किसी के पास इस सवाल का कोई जवाब है.? सच में मैं इसका जवाब जानना चाहती हूं. ऐसा क्या सिखाते हैं इनको. क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ाते हैं ऐसा? क्या सच में ये 72 हूरें और ऐसी बेवकूफ चीजों में विश्वास करते हैं. पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे. और खासतौर पर इन आतंकवादियों से. मेरा मानना ​​है कि उनके सपोर्टर्स को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. सजा दी जानी चाहिए.'

देवोलीना ने धर्म को लेकर कही ये बात

अपने इस पोस्ट में देवोलीना ने पीएम मोदी और अमित शाह को भी टैग किया और कहा, 'सर प्लीज रैली में स्पीच नहीं सुननी है. एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली. बस अब बहुत हो गया. जय हिंद.' देवोलीना भट्टाचार्जी ने इस पोस्ट के अलावा एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है- 'आप जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर आपस में लड़ते-मरते रहते हैं. लेकिन वे आपसे आपका धर्म पूछेंगे और आपको मार देंगे.'

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एकग यूजर ने एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तूने भी एक भविष्य मुल्ला पैदा किया है .इस स्थिति को हिंदुओं पर छोड़ दें जो मुल्लाओं की निंदा नहीं करते हैं.' यूजर के इस भद्दे कंमेट पर एक्ट्रेस ने भी रिएक्ट किया है.

उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है- अरे बकलोल तू हिंदुओं के घर पर पैदा होकर कौनसा झंडा गाड़ रहा है..उल्टा नाम खराब कर रहा है अपने मां बाप का...ट्वीटर पे ये सब करके..जा ना बॉर्डर पे...जा झंडा गाड़ के आ...तब वहां से उल्टा पीर भागेगा सबसे पहले...निकल यहां से' एक यूजर ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'पूछ कौन रहा हैं जिसने एक मुस्लिम से शादी की हैं , हम हिन्दू हैं वो भी राजपूत, एक बार पति देव से पूछ की ऐसा क्यूं होता हैं.'

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: हमले में हिंदुओ के बहे खून पर इन मुसलमानों ने जताया दुख, कहा- ‘खोजो और उन्हें फांस दो’

Entertainment News in Hindi latest entertainment news pahalgam Devoleena bhattacharjee Devoleena Bhattacharjee news devoleena Bhattacharjee husband Shahnawaz Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment