/newsnation/media/media_files/2024/12/12/YRAUUEBu0FGlpxFXwptJ.jpg)
'Mannat' में होगी तोड़फोड़!
Shahrukh khan Mannat: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहलाते हैं. फैंस उन्हें बादशाह भी कहते हैं. देशभर ही नहीं किंग खान की दुनियाभर में फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हर रोज शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के सामने फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. लोग उनके घर मन्नत के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट भी करते हैं. बता दें कि इस आलीशान बंगले में शाहरुख खान और उनका परिवार सालों से रहता आ रहा है.
महल जैसा दिखता है मन्नत
शाहरुख खान ने महल जैसे अपने इस आलीशान बंगले को साल 2001 में 13.31 करोड़ का खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था. लेकिन साल 2005 में करियर में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया. आज शाहरुख खान के इस बगंले की कीमत 200 करोड़ पहुंच गई है. शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' 27,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. मन्नत बाहर से दिखने में बहुत रॉयल है और सफेद रंग से पेंट किया गया है. ये जितना आलीशान बाहर से दिखता है उतना ही खूबसूरत और बड़ा अंदर से भी है.
छह मंजिल मन्नत में है कई बेडरूम
शाहरुख का बंगला छह मंजिल है और इसमें कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. इसके अलावा मन्नत में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है. गौरी खान ने खुद इस बंगले को डिजाइन किया है और इसे क्लासिक बनाया है. लेकिन अब हाल ही में मनन्त को लेकर एक खबर सामने आ रही है.
मन्नत पर चलेगा बुल्डोजर
खबर है कि मन्नत पर जल्द ही बुल्डोजर चलने वाला है. जी हां, मन्नत में तोड़फोड़ होने वाली है. अरे रे वो वाली तोड़फोड़ नहीं जो आप समझ रहे हैं, बल्कि इसकी तोड़फोड़ इसे और आलीशान बनाने के लिए होगी. दरअसल, खबर है कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत को और भी आलीशान बनवाने की फिराक में हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत में 2 नई मंजिलें बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं.
जल्द शुरू होगा काम
रिपोर्ट की मानें तो गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) के पास पिछले महीने एक ऑफिशियल एप्लीकेशन जमा करवाई थी. इस एप्लीकेशन में बंगले में दो नई फ्लोर बनाने की इजाजत मांगी गई है. MCZMA ने इस एप्लीकेशन पर अपनी हाल ही में हुई मीटिंग में विचार किया है. ये मीटिंग 10 या 11 दिसंबर को हुई थी. फाइल अप्रूव होते ही शाहरुख खान और गौरी खान के घर का काम शुरू हो जाएगा. यानी कि अब किंग खान का बगंला और भी ज्यादा आलीशान बनने वाला है.
ये भी पढ़ें-अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय ने किया कमाल, नन्ही सी उम्र में ही बना डाला ये रिकार्ड