Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां लापता
'बिहार में अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
अशोक डिंडा ने 'गिल एंड कंपनी' को सराहा, बोले- इंग्लैंड हमारी पेस बैटरी से भयभीत
एक्टिंग डेब्यू के लिए तैयार हैं Suresh Raina, सामने आई तमिल फिल्म की पहली झलक
'घायल हूं, इसलिए घातक हूं', रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का टीजर जारी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
हैपी बर्थडे माही : वो भारतीय कप्तान, जिसने पाकिस्तानी राष्ट्रपति तक की नहीं सुनी
Sawan 2025: सावन में कैलाश छोड़कर कहां जाते हैं महादेव, जानिए इसके पीछे का रहस्य
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट जीतेगा या नहीं भारत? इस मैदान के रिकॉर्ड्स देख आप खुद कर लीजिए फैसला
Donald Trump Security Breach: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में चूक, F-16 लड़ाकू विमान ने तुरंत भरी उड़ान

Shah Rukh Khan के 'Mannat' को लेकर बड़ी खबर आई सामने, करोड़ों के घर को बदलने का किंग खान कर रहे प्लान!

Shahrukh khan Mannat: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनके घर 'मन्नत' में तोड़फोड़ होने वाली है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.

Shahrukh khan Mannat: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर एक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनके घर 'मन्नत' में तोड़फोड़ होने वाली है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (36)frbgre

'Mannat' में होगी तोड़फोड़!

Shahrukh khan Mannat: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग कहलाते हैं. फैंस उन्हें बादशाह भी कहते हैं. देशभर ही नहीं किंग खान की दुनियाभर में  फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हर रोज शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के सामने फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. लोग उनके घर मन्नत के बाहर खड़े होकर फोटो खिंचवाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट भी करते हैं. बता दें कि इस आलीशान बंगले में शाहरुख खान और उनका परिवार सालों से रहता आ रहा है.  

Advertisment

महल जैसा दिखता है मन्नत

शाहरुख खान ने महल जैसे अपने इस आलीशान बंगले को साल 2001 में 13.31 करोड़ का खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था. लेकिन साल 2005 में करियर में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया. आज शाहरुख खान के इस बगंले की कीमत  200 करोड़ पहुंच गई है. शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' 27,000 वर्ग फुट  में फैला हुआ है. मन्नत बाहर से दिखने में बहुत रॉयल है और सफेद रंग से पेंट किया गया है. ये जितना आलीशान बाहर से दिखता है उतना ही खूबसूरत और बड़ा अंदर से भी है.

CffidXRtb025TK8OKNHr

छह मंजिल मन्नत में है कई बेडरूम

शाहरुख का बंगला छह मंजिल है और इसमें कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. इसके अलावा मन्नत में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है. गौरी खान ने खुद इस बंगले को डिजाइन किया है और इसे क्लासिक बनाया है. लेकिन अब हाल ही में मनन्त को लेकर एक खबर सामने आ रही है. 

TZWsq9LVSbprhpaJFUNX

मन्नत पर चलेगा बुल्डोजर

खबर है कि मन्नत पर जल्द ही बुल्डोजर चलने वाला है. जी हां, मन्नत में तोड़फोड़ होने वाली है. अरे रे वो वाली तोड़फोड़ नहीं जो आप समझ रहे हैं, बल्कि इसकी तोड़फोड़ इसे और आलीशान बनाने के लिए होगी. दरअसल, खबर है कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत को और भी आलीशान बनवाने की फिराक में हैं. माना जा रहा है कि शाहरुख खान अपने घर मन्नत में 2 नई मंजिलें बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं. 

JIdKrw0xSdiFE8IBwWYl

जल्द शुरू होगा काम

रिपोर्ट की मानें तो गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) के पास पिछले महीने एक ऑफिशियल एप्लीकेशन जमा करवाई थी. इस एप्लीकेशन में बंगले में दो नई फ्लोर बनाने की इजाजत मांगी गई है. MCZMA ने इस एप्लीकेशन पर अपनी हाल ही में हुई मीटिंग में विचार किया है. ये मीटिंग 10 या 11 दिसंबर को हुई थी. फाइल अप्रूव होते ही शाहरुख खान और गौरी खान के घर का काम शुरू हो जाएगा. यानी कि अब किंग खान का बगंला और भी ज्यादा आलीशान बनने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बेटे अकाय ने किया कमाल, नन्ही सी उम्र में ही बना डाला ये रिकार्ड

Entertainment News in Hindi Shah Rukh Khan Bollywood News latest-news gauri khan मनोरंजन की खबरें mannat एंटरटेनमेंट न्यूज mannat house mannat bandra
      
Advertisment