'कश्मीर मेरे बिना मत देखना', आखिर किस वजह से सालों तक शाहरुख खान ने नहीं देखा धरती का स्वर्ग, वजह जानकर भर आएंगी आंखें

Shahrukh khan do not visit Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इसी बीच शाहरुख खान ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश-दुनिया घूमने वाले शाहरुख खान कभी कश्मीर नहीं जाते हैं, इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी.

Shahrukh khan do not visit Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इसी बीच शाहरुख खान ने भी इस पर अपनी चिंता जाहिर की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश-दुनिया घूमने वाले शाहरुख खान कभी कश्मीर नहीं जाते हैं, इसके पीछे की वजह आपको हैरान कर देगी.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-04-23T183932.642

शाहरुख खान आज तक क्यों नहीं गए कश्मीर

Shahrukh khan do not visit Kashmir: जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती देश ही नहीं बल्कि विदेश तक में मशहूर है. शायद इसी वजह से लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं. यह देश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं, जहां बीते दिनों आतंक का कहर देखने को मिला. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश आहत है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जो जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मनाने गए थे. देश-विदेश से तमाम लोग धरती के स्वर्ग को देखने के लिए जाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बाॅलीवुड के किंग खान कश्मीर नहीं जाना चाहते हैं.

Advertisment

शाहरुख खान क्यों नहीं जाते कश्मीर?

जी हां, ये सुनकर आप सब चौंके जरूर होंगे कि देश कोने-कोने में घूमने वाले एक्टर आखिर देश में मौजूद धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर क्यों नहीं जाना चाहते हैं. लेकिन ये सच और इसके पीछे एक ऐसी वजह छिपी है, जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें भी भर आएंगी. दरअसल, कश्मीर न जाने के पीछे की वजह के बारे में किंग खान ने खुद एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें कई बार कश्मीर जाने का मौका मिला, लेकिन वह कभी कश्मीर जाने को राजी नहीं हुए. उनका परिवार छुट्टियां मनाने भी वहां गया लेकिन वह कभी नहीं गए.  

किंग खान ने बताई कश्मीर ना जाने की वजह

शाहरुख खान ने इस बात की चर्चा अमिताभ बच्चन के क्विज बेस्ड रियेलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में की थी. उन्होंने कश्मीर ने जाने के बारे में बात करते हुए कहा था कि  'मेरे पिता की मां कश्मीरी थीं. तो मेरे पिता ने मुझे कहा था कि जिंदगी में 3 जगह जरूर देखना- इस्तांबुल , इटली और एक कश्मीर. 'वहीं शाहरुख ने आगे कहा कि उनके पिता ने कहा था कि बाकी 2 जगह मेरे बिना भी देख लेना, लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना और वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए.

पूरी दुनिया देखी लेकिन कश्मीर नहीं गया- शाहरुख

सो में शाहरुख आगे कहते हैं कि- 'मैंने पूरी दुनिया देखी है, लेकिन मैं कभी कश्मीर नहीं गया. बहुत सारे मौके भी मिले, बहुत सारे मौके आए. दोस्तों ने बुलाया, घरवाले छुट्टी पर गए, लेकिन मैं कभी कश्मीर नहीं गया क्योंकि मेरे फादर ने कहा था कि मेरे बिना कश्मीर मत देखना.'  ये कहते हुए शाहरुख बेहद भावुक भी हो जाते हैं. यही वजह है कि शाहरुख खान आजतक धरती के स्वर्ग को देखने नहीं गए, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह यहां उनके साथ जाए.

यश चोपड़ा को मानते थे पिता की तरह

हालांकि, शाहरुख को साल 2012 में एक बार कश्मीर जाने का मौका मिला तो वो गए. दरअसल, शाहरुख दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा को अपने पिता जैसा मानते थे, इसलिए वह 'जब तक है जान' की शूटिंग के लिए उनके साथ एक बार कश्मीर शूटिंग के लिए गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट भी साझा किया था.

ये भी पढ़ें- 'आजकल के पति अपनी पत्नी की कमाई पर ऐश', चारु असोपा के इस पोस्ट को देख राजीव सेन को लग जाएगी मिर्ची

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack why shah rukh khan never visited Kashmir is shah rukh khan Kashmiri Shah Rukh Khan Father
      
Advertisment