/newsnation/media/media_files/2025/04/23/SQU6LIDbvSI9QVOPRU6L.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/GMjpOdl6M9zLvNbkgQFK.jpg)
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा का शादी के 3 साल बाद ही तलाक हो गया था. वहीं तलाक के बाद चारू अपनी बेटी जियाना के साथ मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/RM5uATXhQdOoYWxdRDiy.jpg)
इसी बीच राजस्थान शिफ्ट होने से पहले वह अपने कुछ पोस्ट को लेकर चर्चा में रहीं, जिसमें वह ऑनलाइन सूट-साड़ी बेचती नजर आ रही थीं. उनके इस पोस्ट को लेकर उनके एक्स पति ने इसे दिखावा बताया , जिसके बाद से दोनों लगातार एक-दूसरे पर पोस्ट के जरिए तंज कस रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/A3HJiUne4GZONA6jkHOi.jpg)
इसी बीच अब हाल ही में चारू असोपा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसे लोग सीधे-सीधे उनके एक्स पति राजीव सेन से जोड़ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/5RSBWQeicsOAFeoctVEg.jpg)
इस पोस्ट में चारू असोपा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की उन मर्दों का जिक्र कर रही है जो कि अपनी पत्नी के पैसे पर नजर रखते हैं. वीडियो में लड़की कहती दिख रही है कि आजकल के मर्द काम करने वाली पत्नी चाहते हैं जो कि उनके लिए बच्चे पैदा करे उनके लिए खाना बनाए और साथ ही साथ अपनी कमाई भी उनके हाथ में थमा दे और खुद कुछ नहीं करते.
/newsnation/media/media_files/2025/04/23/yhEylT679mkuwUNfokIH.jpg)
चारू असोपा यहीं नहीं रुकीं. अपनी अगली इंस्टा स्टोरी में चारू असोपा ने बेटी के नाम एक मैसेज लिखा. इसमें उन्होंने लिखा कि शादी जरूरी नहीं, लेकिन आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है ताकि जब कोई आपका साथ छोड़ दे, तो उसके बाद भी आपकी जिंदगी थमे नहीं. उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.