शाहरुख खान की सास ने दिखाए शम्मी कपूर की तरह मूव्स, फैमिली गैदरिंग का वीडियो हो रहा वायरल

Shah Rukh Khan Mother in law Video: शाहरुख खान की सास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शम्मी कपूर की तरह मूव्स करते हुए दिखाई दी.

Shah Rukh Khan Mother in law Video: शाहरुख खान की सास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शम्मी कपूर की तरह मूव्स करते हुए दिखाई दी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shahrukh khan (4)

Shahrukh Khan-Savita Chhibber Photograph: (SOCIAL Media)

Shah Rukh Khan Mother in law Video: बॉलीवुड के किंग खान ने तो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया ही है. लेकिन इन दिनों उनकी फैमिली चर्चा का हिस्सा बनी है. बेटी सुहाना के डेब्यू करने के बाद किंग खान के बेटे आर्यन (Aryan Khan) डायरेक्टर बनकर डेब्यू करने जा रहा हैं, हाल ही में आर्यन की डायरेक्टोरियल सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. इस बीच शाहरुख की सासका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शम्मी कपूर की तरह मूव्स करते हुए दिखाई दी.

डांस करते हुए दिखीं शाहरुख की सास

Advertisment

शाहरुख खान की सास और गौरी खान की मां सविता छिब्बर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उनकी पोती आलिया छिब्बर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में सविता फैमिली गैदरिंग में मस्ती में डांस करती नजर आ रही हैं और उनके डांस मूव्ज शम्मी कपूरी की तरह लग रहे हैं. वीडियो में उनके साथ गौरी के भाई विक्रांत भी नजर आ रहे हैं. दोनों मां और बेटे को डांस करते और एंजॉय करते देखा जा सकता है. वीडियो देखने के बाद यूजर 78 साल की सविता छिब्बर की एनर्जी  तारीफ कर रहे हैं. 

कैप्शन में आलिया ने क्या लिखा

इस वीडियो को शेयर करते हुए सविता छिब्बर  की पोति आलिया ने कैप्शन में लिखा- 'अब मुझे पता चला कि ये सब मेरे अंदर कैसे आया. ये मेरे जीन में है. मेरे दो अनमोल रत्न ‘दादी और पापा’. वहीं, वीडियो को देख लोग इंटरनेट पर कमेंट कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि किंग खान की सासु मां जैसे डांस कर रही हैं, पूरा इंडिया वैसे ही खुशियां एन्जॉय करता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था. वहीं, इन दिनों शाहरुख किंग की शूटिंग में बिजी हैं. हालांकि उनके हाथ फ्रैक्चर है तो वो फिलहाल रेस्ट कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मेरा ची-ची तू आजा वापस', सुनीता आहूजा का छलका दर्द, तलाक रूमर्स के बीच गोविंदा से की ये रिक्वेस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news gauri khan latest news in Hindi Shammi Kapoor Shahrukh Khan mother in law Savita Chhibber gauri khan mother
Advertisment