शाहरुख के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान लगी चोट, इलाज के लिए अमेरिका रवाना हुए किंग खान

Shahrukh khan Injured: शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, एक्टर को 'किंग' के सेट पर चोट लग गई है, जिसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका भी रवाना हो गए हैं.

Shahrukh khan Injured: शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जी हां, एक्टर को 'किंग' के सेट पर चोट लग गई है, जिसके बाद वो इलाज के लिए अमेरिका भी रवाना हो गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan got injured during king film shooting actor left America for treatment

Shahrukh khan Injured

Shahrukh khan Injured: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.  शाहरुख खान को उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. बता दें कि 59 साल के शाहरुख खान मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक दुर्घटना के कारण उन्हें चोट लग गई.

Advertisment

शाहरुखान को शूटिंग के दौरान लगी चोट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि, 'चोट की सटीक जानकारी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन शाहरुख अपनी टीम के साथ फ़ौरन मेडिकल हेल्प के लिए अमेरिका गए हैं, ये कोई गंभीर बात नहीं है, बल्कि मांसपेशियोंमें में चोट है, क्योंकि शाहरुख पिछले कुछ सालों में स्टंट करते हुए अपने शरीर की कई मांसपेशियों में चोट लगाते रहे हैं.'

डॉक्टर ने शाहरुख को दी ये सलाह

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद, शाहरुख को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी है है. वहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, 'किंग का अगला शेड्यूल अब सितंबर/अक्टूबर  में शुरू होगा, क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए कुछ समय निकालने की सलाह दी है. चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद, एक्टर पूरी स्ट्रेंथ से फिर से सेट पर लौटेंगे.'

इसके साथ ही इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जुलाई से अगस्त तक फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और वाईआरएफ में किंग के कई होसों की शूटिंग के लिए बुकिंग अगली इंफॉर्मेशन तक रद्द कर दी गई है. आपको बता दें कि किंग की शूटिंग भारत और यूरोप में होनी है. वहीं शूटिंग शेड्यूल के बारे में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है. 

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन 'सैयारा' ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई, अक्षय-आमिर को पछाड़ कमाए इतने करोड़ रुपये

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें king film Shahrukh khan Injured Shahrukh Khan got injured
      
Advertisment