'अल्लाह ने मेरे माता-पिता को मुझसे दूर कर दिया', अपने पेरेंट्स को खो देने पर भावुक हुए शाहरुख खान

Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर भावुक बातचीत के दौरान अपने जीवन के सबसे निजी पहलुओं को शेयर करते हुए नजर आए.

Shahrukh Khan: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर भावुक बातचीत के दौरान अपने जीवन के सबसे निजी पहलुओं को शेयर करते हुए नजर आए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan got emotional after losing his parents he said Allah took my mom dad

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर भावुक बातचीत के दौरान अपने जीवन के सबसे निजी पहलुओं को शेयर करते हुए नजर आए.  

Advertisment

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह माता-पिता को कम उम्र में खो देने का गहरा असर उनके जीवन और काम पर पड़ा.

माता पिता को लेकर बोले शाहरुख खान

बातचीत के दौरान शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके निधन के बाद भी मेरे जीवन में जो खालीपन है, उसे भरने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ती है. मैं बहुत काम करता हूं. वहीं उन्होंने ये भी माना कि भले ही मेहनत से सब कुछ आसान लगने लगता है, लेकिन वो कभी नहीं चाहेंगे कि किसी और को ऐसा नुकसान झेलना पड़े. उनके लिए काम करना महज एक प्रोफेशनल कमिटमेंट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश, जिन्हें उन्होंने खो दिया है.

शाहरुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि शायद अल्लाह ने मेरे माता-पिता को मुझसे दूर कर दिया ताकि मैं ये देख सकू. मैं हमेशा सोचता हूं कि मैं इतनी बड़ी फ़िल्में बनाऊंगा कि वो जहां कहीं भी हों, उसे देख पाएं. 

माता-पिता आसमान में किसी तारे पर बैठकर देख रहे हैं

शाहरुख खान ने एक कल्पना शेयर की जिसमें उनके माता-पिता आसमान में किसी तारे पर बैठकर उन्हें देख रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी मां पिताजी को 'कान्हा' कहती थीं, जिसका मतलब होता है गालों पर गड्ढे. और वह कहते, 'कान्हा, देखो क्या यह हमारा बेटा नहीं है?' और वह जवाब देतीं हां ऐसा ही दिखता है. हालांकि, थोड़ा दुबला हो गया है.' शाहरुख मानते हैं कि यही सोच हर सुबह उन्हें काम के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा, 'मैं बस काम, काम, काम करना चाहता हूं और मुझे जो करना पसंद है, उससे मुझे प्यार है, इसलिए यह काम जैसा नहीं लगता.'

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देखी अनुपम खेर की फिल्म Tanvi The Great, एक्टर बोले- 'गर्व का सबसे बड़ा पल'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news shahrukh khan news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें shahrukh khan film Shahrukh Khan Parents
      
Advertisment