कंफर्म हुई 'किंग' की रिलीज डेट, इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म

King Release Date: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म?

King Release Date: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shahrukh khan film King Release Date announced

Red Chillies Entertainment and Marflix Pictures

Shahrukh Khan King Release Date Announced: शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म ‘किंग’ का इंतजार अब खत्म हो गया है. जी हां, मेकर्स ने शनिवार को फिल्म का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहरुख खान जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ यह भी साफ हो गया है कि फिल्म 24 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जो इससे पहले शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान बना चुके हैं.

Advertisment

सामने आया शाहरुख खान का पहला लुक

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया है. प्रोमो में वह खून से सनी सफेद शर्ट पहने, आंखों में गुस्से और जुनून के साथ एक इमारत में कहर बरपाते नजर आते हैं. उनका यह इंटेंस और रॉ अवतार साफ संकेत देता है कि एक बार फिर वह बड़े पर्दे पर अपने एक्शन से दर्शकों को चौंकाने वाले हैं.

ये स्टार्स मचाने वाले हैं धमाल

फिल्म में दीपिका पादुकोण अहम भूमिका निभा रही हैं. शाहरुख और दीपिका की जोड़ी इससे पहले पठान में भी धमाल मचा चुकी है. इसके अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. स्टारकास्ट में जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, अरशद वारसी और राघव जुयाल जैसे दमदार कलाकार भी शामिल हैं.

सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे शाहरुख

फिल्म ‘किंग’ की एक खास बात यह भी है कि इसमें शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हालांकि, पहले लुक या प्रोमो में सुहाना की कोई झलक नहीं दिखाई गई है. माना जा रहा है कि आने वाले टीजर या ट्रेलर में उनके किरदार से पर्दा उठ सकता है.

वहीं सुहाना खान इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वह फिल्म दर्शकों पर खास असर नहीं छोड़ पाई थी. ऐसे में अब पापा शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर उनकी मौजूदगी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है. फिलहाल, फिल्म में सुहाना के किरदार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: कंफर्म हुई 'किंग' की रिलीज डेट, इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म

shahrukh khan King
Advertisment