शाहरुख खान के पास नहीं थे EMI देने के पैसे, बैंक वाले उठाकर ले गए थे कार, इस एक्ट्रेस ने किंग खान को लेकर कही ये बात

Shah Rukh Khan Story: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्टर के पास अपनी कार की EMI देने तक के पैसे नहीं थे.

Shah Rukh Khan Story: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब एक्टर के पास अपनी कार की EMI देने तक के पैसे नहीं थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan did not have money to pay EMI bank took away his car Bollywood actress Juhi Chawla revealed this story of king khan.

Image Source Social Media

Shah Rukh Khan Story: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई हुई है. वहीं एक्टर रईसी में भी किसी से कम नहीं हैं. उनके पास महल जैसा बंगला मन्नत है और इसके साथ ही उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. लेकिन ये सब उन्हें ऐसे ही नहीं मिला, बल्कि उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. 

Advertisment

एक समय ऐसा था जब शाहरुख एक दिन में 2-3 शिफ्ट में काम करते थे. साथ ही एक एक्ट तो ऐसा आ गया था, जब किंग खान के पास कार की EMI  देने तक के पैसे नहीं थे. इस बारे में खुद उनकी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने खुलासा किया था. आइए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरी कहानी... 

कई फिल्मों में किया है साथ काम

शाहरुख खान और जूही चावला ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इस लिस्ट में डर, राजू बन गया जेंटलमैन, डुप्लीकेट जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. वहीं ये दोनों स्टार्स फिल्मों के अलावा बिजनेस पार्टनर्स भी हैं. जूही और शाहरुख खान ने मिलकर आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स खरीदी हुई है.

शाहरुख खान की कार उठाकर ले गए थे बैंक वाले

बता दें जूही चावला ने एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान के स्ट्रगल के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि 'शाहरुख खान ने एक बार ब्लैक कलर की जिप्सी खरीदी थी, जिसकी EMI नहीं भर पाने की वजह से बैंकवाले उसे उठाकर ले गए थे. जूही ने बताया कि शाहरुख बहुत ही उदास मन से शूटिंग पर आए थे. उसके बाद एक्ट्रेस ने आश्वासन दिया था कि वो फ्यूचर में कई कार खरीदेंगे.'

वहीं आज भी किंग खान को वो पल याद है, क्योंकि एक्ट्रेस के शब्द सच्चाई में बदल गए हैं. अब शाहरुख खान के पास कई लग्जीरियस गाड़ियां हैं और वो अपने परिवार के साथ सी-साइड बंगलो मन्नत में शान से रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी के साथ है आलिया भट्ट का खास रिश्ता, आखिर कैसी है दोनों की बॉन्डिंग?

Shah Rukh Khan IPL 2025 ipl shahrukh khan Juhi Chawla Juhi Chawla movies Actor Shahrukh Khan Juhi Chawla movies with Shah Rukh Khan Juhi Chawla Shah Rukh Khan movie list juhi chawla instagram juhi chawla Shahrukh Khan Shahrukh Khan Story Shah Rukh Khan Struggle
      
Advertisment