Emraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी के साथ है आलिया भट्ट का खास रिश्ता, आखिर कैसी है दोनों की बॉन्डिंग?

Emraan Hashmi Alia Bhatt Relation: क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी और आलिया भट्ट में खास रिश्ता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

Emraan Hashmi Alia Bhatt Relation: क्या आप जानते हैं कि इमरान हाशमी और आलिया भट्ट में खास रिश्ता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Emraan Hashmi Alia Bhatt has special relationship with Emraan Hashmi know their bond

Image Source Social Media

Emraan Hashmi Alia Bhatt Relation: ये बात तो हर कोई जानता है कि इमरान हाशमी को बॉलीवुड का ‘सीरियल किसर’ कहा जाता है. उनकी ज्यादातर फिल्में ऐसी हैं, जिनमें बेहद बोल्ड कॉन्टेंट देखा जाता है. वहीं फैंस उन्हें खूब प्यार करते हैं. साथ ही आपको बता दें कि  24 मार्च को इमरान हाशमी अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनसे जुड़ी एक खास बात.

Advertisment

इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जहां एक्टर की प्रोफेशनल जर्नी बेहद शानदार रही है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहद दिलचस्प है. लेकिन क्या आपको ये बात मालूम है कि इमरान हाशमी और आलिया भट्ट में एक खास रिश्ता है? अगर नहीं तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

 इमरान हाशमी का आलिया भट्ट से क्या है रिश्ता? 

बता दें, एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान हाशमी और आलिया भट्ट कजिन हैं. जी हां, रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर की दादी, मेहरबानो मोहम्मद अली (जिसे पूर्णिमा दास के नाम से जाना जाता है), शिरीन मोहम्मद अली की बहन थीं, जो फेमस फिल्म निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां थीं. इसका मतलब ये है कि इमरान हाशमी की दादी और आलिया भट्ट की दादी सगी बहनें थीं. इसी लिहाज से इमरान और आलिया कजिन भाई-बहन हैं. 

इमरान हाशमी की फिल्में

वहीं बता दें कि इमरान हाशमी ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है जैसे- ज़हर, कलयुग, अक्सर, गैंगस्टर: ए लव स्टोरी, जन्नत, राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़, मर्डर 2, द डर्टी पिक्चर, जन्नत 2, और राज़ 3. इन सभी फिल्मों में एक्टर ने कई यादगार लीर्डर निभाए हैं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया. 

ये भी पढ़ें: Sikandar: 'तो तुमको क्यों परेशानी है भाई'? सलमान खान ने रश्मिका संग ऐज गैप पर तोड़ी चुप्पी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Alia Bhatt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Emraan Hashmi Emraan Hashmi Birthday Emraan Hashmi film Emraan Hashmi Instagram Emraan Hashmi net worth Emraan Hashmi family Emraan Hashmi Alia Bhatt
      
Advertisment