Shahrukh Khan बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, बादशाह ने हॉलीवुड सेलेब्रिटीज को पछाड़ा

Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अब एक नया मुकाम हासिल किया है. जी हां, शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं.

Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने अब एक नया मुकाम हासिल किया है. जी हां, शाहरुख अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan becomes world richest actor know his total net worth

Shah Rukh Khan Net Worth

Shahrukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अब न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. जी हां, लंबे समय तक भारत के सबसे अमीर एक्टर का खिताब अपने नाम करने वाले शाहरुख खान ने अब एक नया मुकाम हासिल किया है. हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अब दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं.

Advertisment

शाहरुख खान ने इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज को पछाड़ा

शाहरुख खान ने अपनी बढ़ती दौलत से कई मशहूर इंटरनेशनल सितारों को पीछे छोड़ दिया है. उनकी नेटवर्थ के मुकाबले टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ 11,528 करोड़ रुपए, अर्नोल्ड श्वार्जनेगर और जेरी सीनफील्ड की 10,641 करोड़ रुपए और सेलेना गोमेज की 6,385 करोड़ रुपए बताई गई है. लेकिन शाहरुख खान ने इन सभी से आगे निकलते हुए अपनी कुल नेटवर्थ को 12,490 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया है.

2025 में शाहरुख खान की चमक

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक शाहरुख खान की नेटवर्थ 7,300 करोड़ रुपए थी, लेकिन सिर्फ एक साल में इसमें 5,190 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 2025 की इस लिस्ट में शाहरुख खान ने 12,490 करोड़ रुपए की कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर एक्टर का खिताब अपने नाम कर लिया है.

5 सबसे अमीर बॉलीवुड सेलेब्स 

हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में भारत के टॉप 5 सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान – (12,490 करोड़ रुपए), दूसरा नाम रानी मुखर्जी और परिवार – (7,790 करोड़ रुपए), तीसरा नाम ऋतिक रोशन – (2,160 करोड़ रुपए), चौथा नाम करण जौहर – (1,880 करोड़ रुपए) और पांचवा नाम अमिताभ बच्चन – (1,630 करोड़ रुपए) का है. 

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड

वहीं शाहरुख खान को हाल ही में उनकी 2023 की फिल्म 'जवान' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर का सम्मान मिला. ये उनके 33 साल के फिल्मी करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है, जो उनके बेहतरीन अभिनय और समर्पण की मिसाल है.

ये भी पढ़ें: 'बदतमीज से क्या ही उम्मीद की जा सकती है', फिर अमाल मलिक की हरकत पर भड़कीं Gauahar Khan

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news shahrukh khan news मनोरंजन की खबरें shah rukh khan net worth Shahrukh Khan Becomes World Richest Actor
Advertisment