/newsnation/media/media_files/2025/10/01/gauahar-khan-slams-amaal-mallik-said-what-can-you-expect-from-someone-rude-2025-10-01-15-29-29.jpg)
Gauahar Khan Slams Amaal Mallik For Talking Behind Her Back
Gauahar Khan Slams Amaal Mallik For Talking Behind Her Back: सलमान खान के धमाकेदार रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बीते हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में रहा. इस दौरान बिग बॉस सीजन 7 की विनर गौहर खान ने घर में एंट्री ली और कंटेस्टेंट्स को उनकी गेम को लेकर जमकर फीडबैक दिया. वहीं गौहर खान ने अपने जेठ आवेज दरबार को उनकी रणनीति सुधारने की सलाह दी और उन्हें अपने लिए स्टैंड लेने की नसीहत भी दी थी. इसके अलावा उन्होंने कंटेस्टेंट बसीर अली और अमाल मलिक को भी खरी-खोटी सुनाई. वहीं अब एक बार फिर गौहर खान ने अमाल मालिक को लताड़ा है.
दोस्तों की पीठ पीछे करते हैं बुराई
आपको बता दें कि जब गौहर खान वीकेंड का वार एपिसोड में आई थी तो, उन्होंने अमाल मलिक की भाषा और रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उनकी पोल खोली. वहीं उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि अमाल कई बार अपने दोस्तों की पीठ पीछे बुराई करते नजर आए हैं. वहीं, अमाल द्वारा आवेज दरबार के फॉलोअर्स पर की गई टिप्पणी को लेकर भी गौहर ने उनकी जमकर क्लास लगाई.
अमाल मलिक की भाषा पर भड़कीं गौहर खान
ऐसे में अब बीते सोमवार के एपिसोड में अमाल मलिक घर के अन्य सदस्यों के साथ गौहर खान की उपस्थिति और उनकी बातों को लेकर चर्चा करते नजर आए. इस दौरान भी अमाल की भाषा बेहद खराब रही, जिसके बाद गौहर बुरी तरह भड़क गई हैं. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.
गौहर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अमाल मलिक पर निशाना साधते हुए लिखा, 'बदतमीज से क्या ही उम्मीद कर सकते हैं. तमीज सिखाई नहीं जा सकती है. क्या मतलब चढ़ रही थी?? कोई मेहमान के बारे में ऐसा बोलता है क्या? लेकिन भाषा ही साफ न हो तो क्या ही कहा जाए.'
कुनिका सदानंद की तारीफ
गौहर ने अपनी पोस्ट में बिग बॉस की सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'मुझे कुनिका जी बहुत पसंद आईं. मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वो अब तक की बिग बॉस की बेस्ट 60 प्लस कंटेस्टेंट हैं. सबकी क्लास लगा रखी है. मजा आ रहा है.'
ये भी पढ़ें: सगाई करने जा रही हैं अर्जुन कपूर की बहन, इस दिन बॉयफ्रेंड को पहनाएंगी अंगूठी