हॉलीवुड में भी शाहरुख खान की बादशाहत बरकरार, ब्रैड पिट और जॉर्ज क्‍लूनी को इस मामले में दी कड़ी टक्कर

Shahrukh Khan News: हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां, उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा दिया है.

Shahrukh Khan News: हाल ही में बॉलीवुड के किंग खान ने ऐसा कमाल कर दिखाया है, जिसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां, उन्होंने हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Shahrukh Khan at 4th on top 10 richest actors in the world he gives tough competition to Brad Pitt and George Clooney

Shahrukh Khan News: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि उनकी  बादशाहत हर जगह कायम है. जी हां, शाहरुख खान ने कमाई के मामले में ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स को, बल्कि उन्होंने हॉलीवुड के सितारों को भी कड़ी टक्कर दी है. जैसा कि सभी जानते हैं किंग खान कमाई के राजा हैं और अब इस मामले में उन्होंने ब्रैड पिट, जॉर्ज क्‍लूनी और रॉबर्ट डी नीरो जैसे हॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. एक्टर सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथें नंबर पर आ गए हैं. आइए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

चौथें नंबर पर आए शाहरुख खान

आपको बता दें कि एक बिजने मैग्‍जीन ने दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट जारी की है. इस एक्टर्स ने सिर्फ एक्टिंग से ही पैसे नहीं कमाए हैं, बल्कि बिजनेस और विज्ञापनों के जरिये इनकी मोटी कमाई होती है. अगर सभी टॉप अभिनेताओं की लिस्ट देखें तो शाहरुख खान इस लिस्ट में 4 पायदान पर पहुंच गए हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कई हॉलीवुड अभिनेताओं को पीछे छोड़ते हुए ये रुतबा हासिल किया है. एक्टर की कमाई में सबसे ज्‍यादा इजाफा उनकी हाल में रिलीज हुई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍मों से हुआ है

कितनी है शाहरुख की नेटवर्थ ?

शाहरुख खान टॉप 10 अमीर स्टार्स की लिस्ट में इसलिए शामिल हुए हैं, क्‍योंकि उनकी कमाई अब 87.65 करोड़ डॉलर (करीब 7,400 करोड़ रुपये) पहुंच गई है. ये तो सभी को मालूम है कि शाहरुख खान की लोकप्रियता सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी खूब है. उन्होंने बीते  30 साल से इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. फैंस उनकी फिल्मों को बेहद पसंद भी करते हैं. वहीं एक्टर की हालिया रिलीज फिल्में जवान और पठान ने भी छप्पर फाड़ कमाई की थी.

ये भी पढ़ें: 'उसे थप्पड़ जरुर मारुंगा', एक्टर पर क्यों इतने भड़के मीका सिंह, सोनू निगम के लिए भी कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Hollywood News Actor Shahrukh Khan latest hollywood news bollywood richest actors brad pitt George Clooney
      
Advertisment